अपडेटेड 18 February 2025 at 09:40 IST
कहां हैं Ranveer Allahbadia? अभी भी पुलिस संपर्क से दूर हैं यूट्यूबर, नहीं दिया किसी भी समन का जवाब!
Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ FIR को रद्द करने की याचिका पर आज सुनवाई होगी। इससे पहले पता लगा है कि वो अभी भी पुलिस संपर्क से दूर हैं।
Ranveer Allahbadia Missing: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इससे पहले पता लगा है कि रणवीर अभी भी पुलिस के संपर्क से दूर हैं।
ये पूरा विवाद समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से शुरू हुआ था जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल पूछा था। मुंबई की साइबर पुलिस और असम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रणवीर इलाहाबादिया अभी भी संपर्क से दूर!
रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट को लेकर उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी। बीते दिनों पुलिस उनसे पूछताछ करने उनके घर पहुंची थीं लेकिन दरवाजे पर ताला लगा देख वापस लौट आई। पुलिस ने ये भी बताया कि यूट्यूबर का फोन बंद आ रहा है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
बाद में रणवीर इलाहाबादिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि वो पुलिस जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं लेकिन लोगों की धमकियों के कारण डरे हुए हैं। इस बीच, मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि रणवीर लगातार उनके संपर्क से दूर हैं। उन्हें जांच एजेंसी ने भी तलब किया था जिसका उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
चारों तरफ से घिरे रणवीर इलाहाबादिया
साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। महाराष्ट्र साइबर सेल और गुवाहाटी पुलिस के साथ साथ, जयपुर पुलिस ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी समय रैना, रणवीर और अपूर्वा मुखीजा को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट से मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था। आज जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 09:40 IST