अपडेटेड 18 February 2025 at 07:46 IST
रणवीर इलाहाबादिया को अभद्र टिप्पणी मामले में मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किलें? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Allahabadia comment case : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- भारत
- 3 min read

Allahabadia comment case : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है। इलाहाबादिया ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई थीं।
पिछले हफ्ते इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट से मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था। जब उन्होंने बताया कि असम पुलिस ने इलाहाबादिया को जांच के लिए बुलाया है, तो प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि मामला 2-तीन दिनों में पीठ के समक्ष आएगा। इलाहाबादिया के अलावा हास्य कलाकार समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के नाम भी असम में दर्ज FIR में शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं।
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को महाराष्ट्र साइबर ने 24 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी फिर से समन भेजकर 17 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया था, मगर पेशी के लिए कोई नहीं आया। बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के चलते यूट्यूबर समय रैना, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया को राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिर से तलब किया था। तीनों को नई दिल्ली स्थित NCW कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। मगर तीनों ने तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। वहीं, अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी समन जारी किया है।
इलाहाबादिया-रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल का समन
इंडियाज गॉट लेटेंट' शो विवाद को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन जारी किया है। इलाहाबादिया को महाराष्ट्र साइबर ने 24 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। वहीं, कॉमेडियन समय रैना को कल, 18 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होने को कहा गया है।
Advertisement
महाराष्ट्र साइबर सेल ने दी नई तारीख
बता दें कि इससे पहले साइबर अधिकारियों ने इलाहाबादिया को पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। अब साइबर सेल ने जांच में शामिल होने के लिए 24 फरवरी को फिर से तलब किया है। बता दें कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए दर्ज मामले की जांच कर रही है। इलाहाबादिया ने यह विवादित टिप्पणी समय रैना के शो India Got Latent में की थी।
क्या है पूरा विवाद?
ये पूरा विवाद यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के एक कमेंट पर हो रहा है जिसमें उन्होंने किसी कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल पूछ डाला था। इस मामले की मुंबई पुलिस और असम पुलिस भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि कॉमेडियन समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था जो यूट्यूब पर आता था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग पैनलिस्ट आते थे। शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उससे माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछ डाला जिसपर ये हंगामा मचा हुआ है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 07:46 IST