अपडेटेड 13 October 2025 at 14:14 IST
हिमाचल में नहीं हुआ था एक्सीडेंट… तो क्या बच जाती राजवीर जवांदा की जान? पंजाबी सिंगर की मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा
Rajvir Jawanda: राजवीर जवांदा का निधन के समय मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस बीच, ऐसी खबरें आ रही हैं कि फोर्टिस से पहले सिंगर को किसी और अस्पताल में ले जाया गया था।
Rajvir Jawanda: पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का 8 अक्टूबर 2025 को 12 दिनों तक लाइफ सपोर्ट पर रहने के बाद निधन हो गया। उनका 27 सितंबर को बाइक एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। अब मौत के बाद उन्हें लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
राजवीर जवांदा का निधन के समय मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस बीच, ऐसी खबरें आ रही हैं कि फोर्टिस से पहले सिंगर को किसी और अस्पताल में ले जाया गया था जिसने कथित तौर पर उनका इलाज करने से मना कर दिया था।
हिमाचल में नहीं हुआ था राजवीर जवांदा का एक्सीडेंट?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजवीर के रोड एक्सीडेंट पर हो रही जांच में कुछ हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाबी सिंगर का एक्सीडेंट हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नहीं, बल्कि हरियाणा के पिंजौर में हुआ था।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में एक और बड़ी चौंकाने वाली बात सामने आई है। लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल द्वारा की गई जांच के अनुसार, ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक निजी अस्पताल ने एक्सीडेंट में जख्मी हुए राजवीर जवांदा का इलाज करने से इनकार कर दिया था। सिंगर को कथित तौर पर पहले पिंजौर के शौरी अस्पताल ले जाया गया था जिन्होंने इलाज करने से मना कर दिया था।
इलाज में लापरवाही बना मौत का कारण?
रिपोर्ट में आगे ये भी दावा किया गया कि सिंगर को पंचकूला के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें पंचकूला के पारस अस्पताल और फिर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। संगठन ने अब राजवीर के इलाज में लापरवाही होने का आरोप लगाया है।
संगठन ने इस मामले में हाई कोर्ट जाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के महासचिव एडवोकेट नवकिरण सिंह ने पिंजौर में दुर्घटनास्थल का दौरा किया और एक मौके की रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट की माने तो, उन्होंने अब राजवीर के इलाज में संभावित मेडिकल लापरवाही के मामले को कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है। उनका ऐसा कहना है कि इलाज में लापरवाही उनकी मौत का कारण हो सकती है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 14:14 IST