अपडेटेड 30 November 2025 at 16:42 IST
The Girlfriend OTT Release: कब और कहां देखें रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड'? जानिए डिटेल्स
रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘The Girlfriend’ जल्द ही OTT पर रिलीज होने जा रही है। जानिए रिलीज डेट, प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग टाइमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी।
The Girlfriend OTT Release Date: रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' ने रिलीज के बाद ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया था। राहुल रविंद्रन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी को थिएटर्स में खूब पसंद किया गया था। अब जिन दर्शकों ने सिनेमाघरों में इसे देखना मिस कर दिया था। उनके लिए खुशखबरी है, यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि कब और कौन से प्लेटफॉर्म पर आने वाली है फिल्म?
ओटीटी रिलीज डेट हुई अनाउंस
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्ट में बताया गया है कि 'द गर्लफ्रेंड' 5 दिसंबर से उनके प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी। दर्शक इसे तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स के इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मिलिए भूमा देवी से, जो साहित्य में एमए हैं। द गर्लफ्रेंड 5 दिसंबर से देखें।'
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म में रश्मिका मंदाना भूमा देवी की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, दीक्षित शेट्टी उनके सामने आक्रामक और जटिल स्वभाव वाले प्रेमी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। यह लव स्टोरी आगे चलकर काफी टॉक्सिक और कठीन रिश्ते में बदल जाती है। रश्मिका की एक्टिंग की काफी तारीफी की गई है। वहीं फिल्म में अनु इमैनुएल, राव रमेश और रोहिणी की भी अहम भूमिकाएं हैं।
रश्मिका ने शेयर की थी अपनी इमोशनल जर्नी
फिल्म की रिलीज के बाद रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखकर बताया कि इस कहानी ने उन्हें कितना प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि जब डायरेक्टर राहुल ने पहली बार स्क्रिप्ट सुनाई, तो वह काफी इमोशनल होकर रो पड़ी थीं। कहानी के कई हिस्सों में उन्हें अपने लाइफ की झलक दिखाई दी। एक्ट्रेस ने यह भी लिखा कि भूमा का किरदार उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि उसमें उनकी अपनी कई झलकें हैं। उन्होंने बताया कि हर सीन के दौरान उन्हें निर्देशक राहुल की बात बिना ज्यादा समझाए ही समझ में आ जाती थीं। यह किरदार निभाते हुए उन्होंने अपने बारे में कई नई चीजें महसूस कीं। रश्मिका चाहती हैं कि दर्शक भी फिल्म देखते समय वही महसूस करें, जो उन्होंने इसे निभाते हुए महसूस कीं थीं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 16:42 IST