अपडेटेड 19 July 2025 at 20:44 IST
पसंद आई Special Ops 2? तो OTT पर जरूर देखें ये 5 जबरदस्त AI बेस्ड फिल्में और शो
AI Based Movies And Series On OTT: 'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी में अगर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर वारफेयर का तड़का पसंद आया है, तो ओटीटी की दुनिया में ऐसी ही कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं जो इंसान और मशीन के रिश्ते, तकनीक के खतरे और AI के इमोशनल परतो को बखूबी दिखाती हैं। ओटीटी पर ये 5 जबरदस्त फिल्में और शोज के सजेशन हम आपके लिए लेकर आए हैं।
AI Based Movies And Series On OTT: 'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी में अगर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर वारफेयर का तड़का पसंद आया है। तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ओटीटी की दुनिया में ऐसी ही कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं जो इंसान और मशीन के रिश्ते, तकनीक के खतरे और AI के इमोशनल परतो को बखूबी दिखाती हैं। ऐसे ही बेहतरीन कंटेंट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं।
1. द क्रीएटर
'द क्रिएटर' एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक स्पेशल फोर्स एजेंट को AI द्वारा बनाई गई पावरफुल मशीन को खत्म करने का मिशन दिया जाता है। उसे जब पता चलता है कि यह तो एक मासूम AI बच्चा है, तो उसकी सोच और मिशन दोनों बदल जाते हैं। इस फिल्म की कहानी में इमोशन्स और वार के बीच गहरी लड़ाई को बखूबी दिखाया गया है। भारत में यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
2. एक्स माकिना
'एक्स माकिना' में दिखाया गया कि एक यंग प्रोग्रामर को अपने बॉस के घर बुलाया जाता है। वहां पर एक ह्यूमनॉइड रोबोट 'एवा' का परिक्षण करता है। फिर जल्द ही उसे एहसास होता है कि यह सिर्फ एक टेक्नोलॉजिकल प्रयोग नहीं बल्कि एक खतरनाक गेम है। इस गेम में इमोशन, लालच, और झूठ को दिखाया गया है। यह फिल्म भारत में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसके साथ ही प्राइम वीडियो पर भी इसे रेंट पर खरीदकर देखा जा सकता है। भारत में यह फिल्म जियो हॉटस्टार मौजूद है।
3. एम3गन
'एम3गन' एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक रोबोटिक डॉल M3GAN को एक बच्ची की देखभाल के लिए क्रिएट किया जाता है। वह गुड़िया इतनी प्रोटेक्टिव हो जाती है कि जान लेने से भी पीछे नहीं हटती है। यह फिल्म एक चेतावनी है कि जब AI पर हद से ज्यादा भरोसा कर लिया जाए, तो नतीजे कितने खतरनाक हो सकते हैं। भारत में यह फिल्म जियो हॉटस्टार मौजूद है।
4. हर
फिल्म 'हर' में एक अकेला इंसान अपने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से इमोशनली जुड़ जाता है। यह कहानी काफी भावुक कर देने वाली है और दिखाती है कि कैसे टेक्नोलॉजी हमारे इमोशन्स और रिश्तों को खराब कर सकते हैं।
5. वेस्टवर्ल्ड
'वेस्टवर्ल्ड' एक वेब सीरीज है जो एक ऐसी थीम पार्क पर आधारित है जहां इंसान जैसे दिखने वाले रोबोट बनाए गए हैं। फिर जब रोबोट खुद की पहचान और आजादी की तलाश में निकलते हैं तो पूरी दुनिया उलट-पलट हो जाती है। इस सीरीज में AI और ह्यूमन एंगल के बीच टकराव को दिखाया गया है। इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 17:22 IST