अपडेटेड 9 December 2025 at 08:21 IST
शादी टूटने के बाद भी पलाश को इंस्टा पर फॉलो करते हैं स्मृति मंधाना के पैरेंट्स, बेटी ने मिटा दी पुरानी यादें
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूट चुकी है। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और साथ ही एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें और वीडियो भी हटा दिए हैं।
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का रिश्ता हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। जो रिलेशनशिप पहले कपल गोल्स देता था, वो आज “चीटिंग” की अफवाहों में घिरकर टूट चुका है। एक्स कपल ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि उन्होंने ये रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया है।
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल रिलेशनशिप के लगभग पांच साल बाद 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में शादी रचाने वाले थे। इससे पहले ही कुछ ऐसा हो गया कि ये शादी टूट गई। पहले कहा गया कि क्रिकेटर के पिता की खराब तबीयत के चलते शादी टाल दी गई है। फिर बाद में सोशल मीडिया पर पलाश के “धोखा” देने की अफवाहें तेजी से उड़ने लगीं।
पलाश मुच्छल को फॉलो करते हैं स्मृति मंधाना के पैरेंट्स
दोनों परिवारों में से अभी तक किसी ने शादी टूटने की वजह का खुलासा नहीं किया है। पलाश और स्मृति ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और साथ ही एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें और वीडियो भी हटा दिए हैं। सिंगर ने भी प्रपोजल वीडियो और वर्ल्ड कप जीत के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।
हालांकि, फैंस ने नोटिस किया कि कैसे स्मृति मंधाना के पैरेंट्स श्रीनिवास और स्मिता मंधाना अभी भी म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और सिंगर भी उन्हें फॉलो करते हैं।
स्मृति मंधाना ने किया आगे बढ़ने का फैसला
वर्ल्ड कप चैंपियन स्मृति मंधाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए शादी टूटने का खुलासा किया था। उन्होंने अपने बयान में लिखा कि “पिछले कुछ हफ्तों में, मेरी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि अब मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मुझे यह साफ करना होगा कि शादी कैंसिल हो गई है”।
उन्होंने आगे लिखा कि वो हमेशा की तरह अपने देश को रीप्रेजेंट करती रहेंगी। वो भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलना और ट्रॉफियां लाते रहना चाहती हैं। स्मृति ने लिखा कि अब मूव ऑन करने का समय आ गया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 08:21 IST