अपडेटेड 29 November 2025 at 07:48 IST

Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: बेवफाई की अफवाहों के बीच स्मृति और पलाश ने किया इंस्टा पर ये काम, क्या जल्द बजेगी शहनाई?

Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो चुकी है। सिंगर के परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया था कि ऐसा क्रिकेटर के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद किया गया है।

Palaash Muchhal-Smriti Mandhana | Image: Instagram

Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: वर्ल्ड कप चैंपियन स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी का विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। अब दोनों ने अपने इंस्टा बायो में कुछ बदलाव किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर गपशप शुरू हो गई कि क्या कपल जल्द फैंस को कोई गुड न्यूज सुनाने वाला है।

ये तो सभी को पता है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो चुकी है। सिंगर के परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया था कि ऐसा क्रिकेटर के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद किया गया है।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने किया इंस्टा पर बदलाव

अब स्मृति मंधाना के पिता को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, ऐसे में फैंस का यही सवाल है कि क्या उनकी शादी जल्द होने वाली है। इस बीच, ये कपल बेवफाई की अफवाहों में भी घिर चुका है। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें तेजी से उड़ रही हैं कि शादी से एक दिन पहले ही स्मृति ने कथित तौर पर अपने मंगेतर पलाश को एक कोरियोग्राफर के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था जो उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए उन्हें डांस सिखाने आई थी। हालांकि, रिपब्लिक भारत इन अफवाहों की पुष्टि नहीं करता।

अब इन चीटिंग रूमर्स के बीच स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ा बदलाव किया है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम बायो में ईविल आई की इमोजी लगा दी है, जिसके बाद फैंस अब सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस पूछ रहे हैं कि क्या ये हिंट है कि कपल अभी भी साथ है और जल्दी शादी करने वाला है।

जल्दी शादी रचाएंगे स्मृति और पलाश?

बता दें कि जब स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबरें सामने आई थी, तब भी फैंस ने ऐसा कहा था कि इस कपल की खुशियों को किसी की नजर लग गई है। फिर पलाश पर बेवफाई के आरोप लगने लगे जिसपर परिवार चुप्पी बनाए हुए है। ऐसे में स्मृति और पलाश का सेम इमोजी लगाना अब इस ओर इशारा कर रहा है कि शायद उनके रिश्ते में सब ठीक है।

ये भी पढ़ेंः Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: चीटिंग रूमर्स के बीच पलाश संग दिखी मिस्ट्री कोरियोग्राफर, प्री-वेडिंग की फोटो वायरल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 07:48 IST