अपडेटेड 22 February 2025 at 13:06 IST
French Film Festival: कोलकाता में आज से शुरू होगा फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल का दूसरा संस्करण, 30 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
फिल्म महोत्सव में 22 फरवरी से 1 मार्च तक करीब 30 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के सहयोग से किया जा रहा है।
French Film Festival Kolkata: कोलकाता में पहले फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल की शानदार सफलता के बाद, अब इसका दूसरा संस्करण आज से शुरू हो रहा है। एलायंस फ्रांसेसे डु बंगाले और नंदन के सहयोग से आयोजित इस फिल्म महोत्सव में 22 फरवरी से 1 मार्च तक करीब 30 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के सहयोग से किया जा रहा है।
फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में नसीरुद्दीन शाह, रितुपर्णा सेनगुप्ता, अनसूया सेनगुप्ता, अनुभव सिन्हा, गौतम घोष, रुक्मिणी मैत्रा, प्रीतिमोय चक्रवर्ती और त्रिशान सरकार जैसी फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी की संभावना है। यह फिल्म महोत्सव कोलकाता के सिनेप्रेमियों को फ्रांसीसी सिनेमा के अनूठे और समृद्ध अनुभव से रूबरू कराने का अवसर देगा।
एलायंस फ्रांसेसे डु बंगाले और नंदन, पश्चिम बंगाल फिल्म सेंटर, कोलकाता में फ्रांस के महावाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर इस आयोजन को प्रस्तुत कर रहे हैं। पहले संस्करण की सफलता के बाद, इस साल का महोत्सव न केवल फ्रेंच सिनेमा बल्कि भारतीय सिनेमा की उन फिल्मों को भी प्रदर्शित करेगा, जिन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया था।
महोत्सव का उद्देश्य सिर्फ फिल्में दिखाना ही नहीं, बल्कि निपुण रचनाकारों, अभिनेताओं और लेखकों के साथ संवाद के माध्यम से फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना भी है। इस साल फेस्टिवल की शुरुआत अली और रेडौने बुगेराबा द्वारा निर्देशित फिल्म डेलोकैलिस की स्क्रीनिंग से होगी। इसके बाद विभिन्न शैलियों और विषयों पर आधारित फ्रेंच फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
आधिकारिक साइट के अनुसार कोलकाता के नंदन में आयोजित इस फेस्टिवल में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है, लेकिन सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 13:06 IST