अपडेटेड 13 February 2024 at 15:32 IST

Anam Mirza: करोड़ों की कंपनी चलाती हैं सानिया मिर्जा की बहन, झेल चुकी हैं तलाक का दर्द

Anam Mirza: सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं जो खुद की एक कंपनी भी चलाती हैं।

अनम मिर्जा | Image: instagram

Anam Mirza: सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम मिर्जा के काफी करीब हैं। भारतीय टेनिस स्टार इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ सेपरेशन से गुजर रही हैं। 13 साल की शादी टूटने का गम कोई छोटा नहीं होता लेकिन इस मुश्किल दौर में अनम अपनी बड़ी बहन के साथ खड़ी हैं। 

सानिया मिर्जा की तरह उनकी बहन भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। टेनिस स्टार ने हाल ही में अपनी बहन को उनके सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहते हुए एक पोस्ट किया था जो काफी वायरल हुआ। ऐसे में आइए जानते हैं कि अनम मिर्जा आखिर हैं कौन और क्या करती हैं।

सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा

आपकों बता दें कि अनम मिर्जा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं जो अपनी खुद की एक कंपनी भी चलाती हैं। इस कंपनी का नाम है लेबल बाजार डॉट कॉम जो हैदराबाद और मुंबई में काफी लोकप्रिय है। अनम मिर्जा इस फैशन कंपनी की फाउंडर और सीईओ हैं। 

कंपनी की वेबसाइट पर लिखा है- “लेबल बाजार अनम मिर्जा के दिमाग की उपज है। एक फैशन उत्साही और स्टाइलिस्ट होने के नाते, अनम को अपने स्टाइलिंग के लिए सही आउटफिट ढूंढने के लिए हैदराबाद से बाहर जाने की जरूरत महसूस हुई। इसी जरूरत के चलते आज ये शहर का सबसे चर्चित फैशन एग्जीबिशन बन गया है”।

बता दें कि इस कंपनी के साथ मसाबा, रितु कुमार, आशीष एंड सोनी जैसे ब्रांड जुड़े हुए हैं। फैशन की दुनिया में आज ये एक बड़ी कंपनी बन चुकी है।

अनम मिर्जा की पर्सनल लाइफ

अब अनम मिर्जा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन के साथ निकाह किया है। ये अनम का दूसरा निकाह है। दोनों की एक बेटी भी है। 

इससे पहले उन्होंने 2016 में हैदराबाद के एक बिजनेसमैन अकबर रशीद से निकाह किया था जो कि एक हाई प्रोफाइल वेडिंग थी। इस निकाह में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं। हालांकि, दो साल में ही दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगी और उन्होंने तलाक ले लिया। 

(images- @anammirzaaa/instagram)

ये भी पढ़ेंः मलिक से तलाक के बाद कौन कर रहा सानिया मिर्जा को ‘हील’? टेनिस स्टार का आया दिल, लिखा- आई लव यू

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 February 2024 at 15:06 IST