अपडेटेड 20 February 2025 at 10:07 IST
चेहरा बुझा हुआ, बाल बिखरे… India's Got Latent विवाद के बाद ऐसी हुई Samay Raina की हालत, मंच पर ही छलक पड़े आंसू
Samay Raina on IGL Controversy: कॉमेडियन समय रैना ने अपने हालिया स्टैंडअप शो में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
Samay Raina on IGL Controversy: कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India's Got Latent) युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा था लेकिन रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के एक कमेंट ने सब चौपट कर दिया। समय ने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। अब उन्होंने आखिरकार इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है और कहा कि शायद उनका समय खराब चल रहा है।
कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने हाल ही में कनाडा के एडमोंटन में मायर होरोविट्ज थिएटर में स्टैंडअप शो किया था जहां उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर रिएक्ट किया।
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर खुलकर बोले समय रैना
कनाडा शो में समय रैना ने मजाक-मजाक में इस मामले पर बात की। लाइव शो देखने पहुंचे एक फैन शुभम दत्ता ने फेसबुक के जरिए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उसने बताया कि कैसे लीगल एक्शन के बावजूद कॉमेडियन ने दो घंटे तक सबको एंटरटेन किया। उन्होंने ऑडियंस से ये तक कहा- “मेरे वकील की फीस भरने के लिए शुक्रिया”।
जब एक दर्शक ने उन्हें टोकना चाहा, तो रैना ने पलटकर कहा, “इस शो में कई ऐसे पल होंगे जहां आप मुझसे कुछ वाकई फनी बातें कहने की उम्मीद रखेंगे लेकिन ऐसे मौकों पर बस बीयरबाइसेप्स (रणवीर इलाहाबादिया) को याद रखना।”
"याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं"
उन्होंने अंत में कहा- “शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं”। ये सुनते ही भीड़ जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर देती है और कॉमेडियन को चीयर करते हुए तालियां बजाने लगती है।
फैन ने आगे लिखा कि उसे समय का शो देखकर ही ‘शो मस्ट गो ऑन’ का असली मतलब समझ आया। करीब 700 लोग आए थे जो सभी शो शुरू होने से पहले समय रैना को चीयर करने की कोशिश कर रहे थे। ये देखकर कॉमेडियन की आंखों से आंसू छलक पड़े।
फैन ने ये भी खुलासा किया कि कैसे इस कंट्रोवर्सी का समय रैना पर काफी गहरा असर पड़ा है। उसने कहा- “पहली बार मैंने एक 25 साल के युवक को देखा जो कितना मेंटल प्रेशर से दबा हुआ था। उसकी आंखों के नीचे काले घेरे थे, चेहरा धंसा हुआ था और बाल बिखरे हुए थे। वह धूल से सनी काली हुडी पहने हुए मंच पर आया। माइक पर उसके पहले शब्द क्या थे? मेरे वकील की फीस देने के लिए धन्यवाद”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 10:07 IST