अपडेटेड 21 July 2025 at 09:45 IST
Saiyaara: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा सैयारा का क्रेज, फिल्म देख इमोशनल हुआ शख्स, चीखा-चिल्लाया, छाती पीटी और...
'सैयारा' का क्रेज दर्शकों में सिर चढ़कर बोल रहा है। इन दिनों एक शख्स का वीडियो सामने आया है जिसमें वो इस कदर इमोशनल हुआ कि हर कोई हैरान रह गया।
Saiyaara: अहान पांडे स्टारर फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। इन दिनों चारों ओर इसी का शोर सुनाई दे रहा है। इतना ही नहीं, इसका फीवर एक बार फिर दिलों में मोहब्बत की चिंगारी जला रहा है।
जमाने बाद आई इस रोमांटिक ड्रामा ने दर्शकों को थिएटर्स तक जाने पर मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर से तरह-तरह के वीडियो वायरल हुए हैं जहां लोगों को अपने इमोशंस पर बेकाबू होते देखा गया। फिलहाल इंटरनेट पर एक शख्स की क्लिप जंगल की आग की तरह फैल रही है जिसमें वो बिना कपड़ों के जमीन पर लेटकर चीखते-चिल्लाते नजर आया।
सिर चढ़कर बोल रहा ‘सैयारा’ का फीवर
जाहिर है कि 'सैयारा' की रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ है। फिल्म के रिलीज होते ही इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ टूट पड़ी। इसका असर ओपनिंग डे की कमाई पर देखने को मिला। 'सैयारा' ने पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। खैर, इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका उदाहरण इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में है।
‘सैयारा’ देख इमोशनल हुआ शख्स
जी हां, इंटरनेट पर छाई क्लिप में एक शख्स थिएटर के अंदर फिल्म 'सैयारा' के एक गाने पर इमोशनल होता नजर आ रहा है। वो फिल्म देखते हुए चीखने-चिल्लाने और छाती पीटने लगा। इसके बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। ये नजारा वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो किस थिएटर से है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
'सैयारा' की सक्सेस से हर कोई गदगद
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' की सक्सेस देखकर हर कोई हैरान है। थिएटर्स के अंदर से वायरल हो रहे वीडियो में दर्शकों के बीच हद से ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके अलावा फिल्म के लीड एक्टर्स अहना पांडे और अनीत की एक्टिंग को भी जमकर सराहा जा रहा है। हालांकि इस शख्स के रिएक्शन ने हर किसी को भौचक्का कर दिया। शायद ही किसी को इस तरह के रिएक्शन की उम्मीद होगी।
तीन दिन में कर डाली रिकॉर्डतोड़ कमाई
अब 'सैयारा' के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 37 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ तीन दिनों बाद फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 83 करोड़ रुपये हो चुका है। महज तीन दिन के भीतर फिल्म ने 37 करोड़ रुपये करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। जबकि फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 09:40 IST