अपडेटेड 15 February 2025 at 08:37 IST

रणवीर अल्लाहबादिया हुए लापता? जांच के बीच बंद आ रहा फोन, घर पर ताला देख वापस लौटी पुलिस

Ranveer Allahbadia Missing: मशहूर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो लापता हो गए हैं। उनके घर पर भी ताला लगा हुआ है।

Ranveer Allahbadia | Image: X

Ranveer Allahbadia Missing: मशहूर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। कारण है उनका विवादित कमेंट जो उन्होंने समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India's Got Latent) में किया था। अब उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं कि वो मिल नहीं रहे हैं।

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया का पता नहीं लग पा रहा है। पुलिस लगातार रणवीर से पूछताछ कर रही थी लेकिन अब ऐसा सामने आ रहा है कि वो लापता हो गए हैं।

पुलिस जांच के बीच रणवीर अल्लाहबादिया हुए लापता?

मुंबई पुलिस के अनुसार, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का फोन बंद आ रहा है और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं, खबरों की माने तो, रणवीर का वर्सोवा स्थित घर भी बंद है। रणवीर के वकील से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। बता दें कि मुंबई पुलिस और असम पुलिस की टीमें शुक्रवार को उनके घर पर पहुंची थीं लेकिन फ्लैट बंद पाकर खाली हाथ वापस लौट गईं।

गौरतलब है कि इलाहाबादिया को उनके विवादित बयानों की जांच के सिलसिले में गुरुवार को खार थाने में उपस्थित रहने के लिए कहा गया था लेकिन उनके उपस्थित न होने पर पुलिस ने दूसरा समन जारी कर उन्हें शुक्रवार को उपस्थित होने के लिए कहा। पॉडकास्टर इलाहाबादिया ने खार पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके घर पर दर्ज किया जाए, लेकिन उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया।

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की कंट्रोवर्सी क्या है?

कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था जो यूट्यूब पर आता था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग जज आते थे। हालिया एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ साथ अपूर्वा मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी नजर आए थे। 

शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उससे माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर एक सवाल पूछ डाला जिसपर ये हंगामा मचा हुआ है। द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा का भी किया एक कमेंट लोगों को रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई। विवाद बढ़ता देख समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड अपने चैनल से डिलीट कर दिए हैं।

ये भी पढे़ंः Ranveer Allahbadia के 'वल्गर' कमेंट पर फूटा कोहली-युवराज का गुस्सा? सोशल मीडिया पर उठाया ये बड़ा कदम!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 08:37 IST