अपडेटेड 10 February 2025 at 15:21 IST

BREAKING: रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, समय रैना के शो India's Got Latent में किया था अश्लील कमेंट

Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली है।

Follow :  
×

Share


Ranveer allahbadia | Image: X

Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने अश्लील कमेंट के लिए माफी मांगी है। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में किए गए उनके एक भद्दे कमेंट पर बवाल मचा था। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई और गिरफ्तार करने की मांग भी उठ रही थी। 

बवाल बढ़ता देख अब रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली। उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजेदार भी नहीं थी। 

रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

रणवीर ने कहा, “कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मेरे निर्णय में चूक हुई। मेरी ओर से यह अच्छा नहीं था।”

उन्होंने कहा कि पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो उस जिम्मेदारी को हल्के में लेना चाहता हो और परिवार ऐसी आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करना नहीं चाहूंगा। मुझे उस प्लेटफॉर्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है, जो इस पूरे अनुभव से मेरी सीख रही है। मैं बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील हिस्से हटाने को कहा है।

रणवीर के किस कमेंट पर मचा है बवाल

हाल ही में समय रैना के India's Got Latent शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, "क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" रणवीर का ये कमेंट लोगों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। शो के दौरान कई घटिया बातें कही गई, जिसके वीडियोज वायरल हो रहे हैं और इन पर बवाल मचा है। 

मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज 

मामले को लेकर यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: India's Got Latent में घटिया कमेंट कर बुरे फंसे रणवीर अल्लाहबादिया, दर्ज हुई शिकायत; CM फडणवीस बोले- मर्यादा होती है…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 14:48 IST