अपडेटेड 26 January 2025 at 08:11 IST
Ramayana The Legend of Prince Rama Day 2 BO: 32 साल बाद भी बरकरार है जादू, दो दिनों में आंकड़ा एक करोड़ पार
Ramayana The Legend of Prince Rama Day 2: जापानी-भारतीय एनीमे फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है।
Ramayana The Legend of Prince Rama Day 2: जापानी-भारतीय एनीमे फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म लगभग 32 साल बाद फिर से रिलीज हो चुकी है और आते ही इसने अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है।
‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ को 24 अक्टूबर को 4K फॉर्मैट में ओरिजिनल इंग्लिश वर्जन में रिलीज किया गया था। हालांकि, अब ये हिंदी, तमिल और तेलुगु डब वर्जन के साथ भी रिलीज हो चुकी है। दर्शकों में फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उत्साह देखने के लिए मिल रहा था।
‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ ने दूसरे दिन की डबल कमाई
अब Sacnilk ने यूगो साको, राम मोहन और कोइची सासाकी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर भी शेयर कर दिए हैं। पहले दिन करीब 40 लाख रुपये की ओपनिंग करने वाले माइथोलॉजिकल ड्रामा ने डे 2 पर 85 लाख रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बाद में बदलाव हो सकता है।
दूसरे दिन इसने पहले दिन के मुकाबले लगभग दोगुनी कमाई की है जिससे साबित होता है कि फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। आज रिपब्लिक डे और रविवार है तो ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है। इस बीच, दो दिनों के बाद ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की कुल कमाई करीब 1.25 करोड़ रुपये हो चुकी है।
32 साल बाद रिलीज हुई ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’
‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की 1993 में 24वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्क्रीनिंग हुई थी। हालांकि, इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था। इसे लोकप्रियता 2000 के दशक की शुरुआत में टीवी चैनलों पर दोबारा प्रसारित होने के बाद मिली थी।
इसके पहले हिंदी संस्करण में, रामायण फेम अरुण गोविल ने भगवान राम जबकि नम्रता साहनी ने माता सीता के किरदार को आवाज दी थी। वहीं रावण की आवाज बने थे दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी। दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा ने कथावाचक की भूमिका निभाई।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 08:11 IST