
पब्लिश्ड 12:09 IST, January 25th 2025
Ramayana The Legend of Prince Rama: पहले ही दिन 32 साल पुरानी फिल्म ने कंगना की ‘इमरजेंसी’ को चटाई धूल, खूब छापे नोट
Ramayana The Legend of Prince Rama Day 1: जापानी-भारतीय एनीमे फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ लगभग 32 साल बाद फिर रिलीज हो चुकी है।

1/5:
‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ को 24 अक्टूबर को 4K फॉर्मैट में ओरिजिनल इंग्लिश वर्जन में रिलीज किया गया था। अब ये हिंदी, तमिल और तेलुगु डब के साथ भी रिलीज हो चुकी है।
/ Image: IMDb
2/5:
अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं। ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ ने हर भाषा में पहले दिन करीब 40 लाख रुपये की ओपनिंग की है।
/ Image: IMDb
3/5:
भले ही नंबर कम हो लेकिन इसने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को पछाड़ दिया है। इंदिरा गांधी की बायोपिक ने दूसरे शुक्रवार यानि आठवें दिन करीब 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
/ Image: X
4/5:
‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ का निर्देशन यूगो साको, राम मोहन और कोइची सासाकी ने किया है। इसकी 1993 में 24वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्क्रीनिंग हुई थी।
/ Image: IMDb
5/5:
हालांकि, ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था। इसे लोकप्रियता 2000 के दशक की शुरुआत में टीवी चैनलों पर दोबारा प्रसारित होने के बाद मिली थी।
/ Image: IMDbअपडेटेड 12:09 IST, January 25th 2025