अपडेटेड 28 September 2025 at 18:03 IST

Rajvir Jawanda: रोड एक्सीडेंट से पहले पत्नी से ये हुई थी सिंगर की आखिरी बातचीत, वो नहीं चाहती थीं कि…

Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का एक गंभीर बाइक एक्सीडेंट हो गया। बाइक के शौकीन राजवीर 1300 सीसी की मोटरसाइकिल चला रहे थे, जब ये हादसा हुआ।

Rajvir Jawanda suffered serious head and spine injuries post bike crash near Shimla | Image: Republic

Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा इस समय आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। वो अपने दोस्तों के साथ शिमला जा रहे थे, तभी बद्दी में उनका एक गंभीर बाइक एक्सीडेंट हो गया। बाइक के शौकीन राजवीर 1300 सीसी की मोटरसाइकिल चला रहे थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। 

राजवीर जवांदा को ‘सरदारी’, ‘मेरा दिल’, ‘रब करके’, ‘जोर’ और ‘काली जवंदे दी’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जाना जाता है। इस समय पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। इस बीच, हादसे से पहले उनकी पत्नी के साथ हुई उनकी आखिरी बातचीत सामने आई है।

एक्सीडेंट से पहले राजवीर जवांदा की पत्नी से बातचीत

राजवीर जवांदा के एक करीबी दोस्त ने डेली पोस्ट पंजाबी के साथ हुई बातचीत में खुलासा किया है कि सिंगर के एक्सीडेंट से उनका परिवार काफी दुखी है और वे जल्द उनके स्वस्थ होने की लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। दोस्त ने आगे ये भी बताया कि कैसे राजवीर की मां ने उन्हें बताया था कि उनकी पत्नी नहीं चाहती थीं कि वह उस दिन टूर पर जाएं। राजवीर की पत्नी ने उनसे हादसे वाले दिन घर से बाहर न निकलने के लिए कहा था।

राजवीर जवांदा की एक्सीडेंट के बाद हालत गंभीर

आपको बता दें कि राजवीर जवांदा अपने दोस्तों के साथ शिमला जा रहे थे, तभी बद्दी में उनका एक गंभीर एक्सीडेंट हो गया। राजवीर 1300 सीसी की मोटरसाइकिल चला रहे थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। खबरों के मुताबिक, सिंगर के सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में काफी चोटें आई हैं। फिलहाल उनका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना 27 सितंबर, 2025 को दोपहर लगभग 1:45 बजे हुई।

हादसे में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत पास के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पर राजवीर को कार्डियक अरेस्ट भी आया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया है।

ये भी पढे़ंः कौन हैं Rajvir Jawanda? जो भयानक एक्सीडेंट के बाद जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे जंग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 September 2025 at 18:03 IST