अपडेटेड 12 January 2026 at 19:06 IST
Prashant Tamang Funeral: प्रशांत तमांग के पार्थिव शरीर के पास बैठी फूट-फूटकर रोती रही पत्नी, बेटी के भी छलके आंसू, Video देख पसीज जाएगा दिल
Prashant Tamang Dies: ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए दार्जिलिंग लाया गया।
Prashant Tamang Dies: ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। सिंगिंग के अलावा, वो एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं और 'पाताल लोक सीजन 2' में नजर आए थे। प्रशांत 11 जनवरी को नींद में ही चल बसे। वो अपने परिवार के साथ दिल्ली के जनकपुरी वाले घर में थे जब उनकी मौत हुई। आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए दार्जिलिंग लाया गया।
खबरों की माने तो, प्रशांत तमांग को तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब सोमवार को सिंगर का पार्थिव शरीर बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) एयरपोर्ट लाया गया।
प्रशांत तमांग की पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है जो सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट का है। यहां प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर दिल्ली से लाया गया था क्योंकि इसे अंतिम संस्कार के लिए दार्जिलिंग ले जाना था। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सिंगर की चार साल की बेटी अपने पिता के पार्थिव शरीर को पहले तो एकटक देखती रही, फिर रोने लग जाती है। पास खड़े लोग उसे चुप कराने की कोशिश करने लगते हैं।
उसके बाद एक वीडियो दार्जिलिंग के चौरस्ता से भी सामने आया है जिसमें प्रशांत तमांग की पत्नी मार्था अले और उनकी बेटी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस वीडियो में भी सिंगर की बेटी को भावुक होते देख आपका दिल पसीज जाएगा।
प्रशांत तमांग का अंतिम संस्कार दार्जिलिंग में हुआ
प्रशांत तमांग का अंतिम संस्कार 12 जनवरी 2026 को दार्जिलिंग में हुआ। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवारवाले और करीबी दोस्तों के साथ-साथ उनके फैंस भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। तमांग की पत्नी इस दौरान फूट-फूटकर रोती दिखीं और बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला।
कौन थे प्रशांत तमांग?
4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में जन्मे प्रशांत तमांग मूल रूप से नेपाल से ताल्लुक रखते थे। वो साल 2011 में मार्था अले संग शादी के बंधन में बंधे थे और हाल के सालों में पत्नी संग दिल्ली में रह रहे थे। 'इंडियन आइडल' के जरिये उन्हें देशभर में पहचान मिली थी। कोलकाता पुलिस में सिपाही रह चुके प्रशांत तमांग ने कई नेपाली फिल्मों में बतौर लीड रोल काम किया। हाल ही में उन्हें ‘पाताल लोक सीजन 2’ में एक अहम किरदार में देखा गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 19:06 IST