अपडेटेड 30 August 2025 at 00:02 IST
Pawan Singh Viral Video: स्टेज पर माइक लेकर एक्शन में थी हीरोइन, तभी पवन सिंह ने कर दी गंदी हरकत, कमर पर हाथ लगाया और...
सरेआम महिला एक्टर के साथ भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने ऐसी शर्मनाक हरक्कत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एक फीमेल एक्टर अंजलि राघव के साथ भद्दी हरकतें करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, बात पवन सिंह या किसी अन्य भोजपुरी मेल एक्टर की हो रही हो, तो स्टेज पर इस तरह की भद्दी हरकतें करना इनके लिए एक सम्मान की बात है।
दरअसल, भोजपुरी इंडस्ट्री में होता क्या है, कि पवन सिंह जैसे एक्टर स्टेज शो करते हैं। और उनके स्टेज सो में जो ऑडियंस होती है, वह पुरुष होते हैं, जो उनके भद्दे-भद्दे अश्लील गानों पर झूमकर उसे सुपरहिट बना देते हैं, और दुनिया की नजरों में भोजपुरी भाषा की खूबसूरती पर कालिक पोत देते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री के पुरुष कलाकारों के स्टेज शो में फूहड़ता को पेश किया जाता है। मंच पर एक एक्टर कम सिंगर होता है, जिसके साथ तीन-चार फीमेल डांसर या अभिनेत्री होती है। और फिर उन लड़कियों के साथ पवन सिंह जैसे मेल एक्टर जमकर फूहड़ता का प्रदर्शन करते हैं।
हैरानी की बात ये है कि पवन सिंह की आडियंस ने उनके इस फूहड़ता को समर्थन देकर उन्हें भोजपुरी का सुपरस्टार बना दिया है। हाल की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें भी ऐसा ही कुछ दिखाया जा रहा है। किसी महिला के शरीर के किसी हिस्से को छूने से पहले उसकी इजाजत लेना तो पवन सिंह को शायद जरूरी ही नहीं लगा।
फूहड़ दर्शकों के पावरस्टार कैसे बने पवन सिंह?
ताजा वायरल वीडियो में पवन सिंह अपने साथ खड़ी अंजलि राघव के कमर को छूते हैं और माइक पर कहते हैं अरे रूक-रूक कुछ लगा है। अंजलि असहज महसूस करती हैं और हाथ से उस जगह को ढकने की कोशिश करती है। इसपर वह लगातार यह कहते हैं कि अरे हाथ हटाओ हाथ हटाओ। लड़की फिर भी हाथ नहीं हटाती है। हालांकि, अंजलि शब्दों में तो कुछ नहीं कहती है, लेकिन वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि वह कितनी असहज हो रही हैं। ऐसे फूहड़ता को पसंद करने वाले दर्शकों ने ही सार्वजनिक मंच पर फूहड़ता परोसने वाले पवन सिंह को पावरस्टार बना दिया है।
'हो गया वायरल हो गया...'
शर्मिंदगी की बात तो यह है कि जो शख्स इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर रहा होता है, वह पीछे से कहता है कि हो गया वायरल हो गया। अब आप समझ सकते हैं कि सरेआम इस तरह की फूहड़ता परोसने वाले तथाकथित पावरस्टार के इर्द-गिर्द किस तरह की मानसिकता वाले लोग भरे हैं।
आवाज उठाने पर छीन लिया जाता है काम!
जिस समाज में हम रहते हैं, वहां ये कहा जाना बेहद आम है कि महिला को इससे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन सच्चाई यह है कि वह फीमेल एक्टर काम छिनने की डर से चुपचाप हाथों से अपनी कमर को ढकने की कोशिश कर रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले भी इस तरह की बातें सामने आई है, जहां यह आरोप लगाए गए है कि अगर कोई फीमेल इस अभिनेता के खिलाफ आवाज उठाती है, तो उसे काम नहीं मिलता है। इसका ताजा उदाहरण अभिनेत्री अक्षरा सिंह है। वह बार-बार कहती रही हैं कि उनसे काम छीन लिया गया और उन्हें अगर कोई काम देना भी चाहता है, तो उसे फोन करके मना कर दिया जाता है। यह आरोप अक्षरा सिंह ने कई बार मीडिया के सामने इस भोजपुरी एक्टर पर लगाए हैं।
पवन सिंह के राजनीतिक आकांक्षाओं के बारे में पता तो होगा ही। अब जरा सोचिए जो व्यक्ति इस तरह मंच पर सबके सामने किसी महिला से बिना इजाजत लिए उसके कमर पर इस तरह हाथ लगा रहे और बार-बार महिला को हाथ हटाने के लिए भी कह रहे, वह जब समाज सुधारने के लिए नेता बनेगा तो क्या करेगा। पवन सिंह जिस तरह से महिलाओं से बात करते हैं या व्यवहार करते हैं, इसपर मशहूर भोजपुरी लोकगायिका हेमा पांडे ने भी आपत्ति जताई थी।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये, 'लाडो लक्ष्मी' योजना का ऐसे उठाएं लाभ; हरियाणा सरकार के पोर्टल पर डायरेक्ट करें अप्लाई
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 23:50 IST