अपडेटेड 29 August 2025 at 22:45 IST
महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये, 'लाडो लक्ष्मी' योजना का ऐसे उठाएं लाभ; हरियाणा सरकार के पोर्टल पर डायरेक्ट करें अप्लाई
हरियाणा सरकार की 'लाडो लक्ष्मी' योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जानें योजना के लाभ और आवेदन प्रक्रिया।
- भारत
- 2 min read

Lado Laxmi Yojana: हरियाणा सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'लाडो लक्ष्मी' योजना शुरू करने का फैसला लिया। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
किसे मिलेगा योजना का लाभ
महिला की उम्र 23 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
महिला का पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी होना जरूरी है।
एक परिवार में महिलाओं की संख्या को लेकर कोई सीमा नहीं है।
आवेदन कैसे करें?
योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र महिला को हरियाणा सरकार के ऑफिशियल पोर्टल ( haryana.mygov.in ) पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट पर विजिट करते ही लाडो लक्ष्मी योजना लिंक पर क्लिक करें और संबंधित जानकारी भरें।
जरूरी दस्तावेज ये सभी होने जरूरी
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- परिवार आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र महिलाओं को आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Advertisement
कब होगी योजना की शुरुआत ?
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने महिलाओं के सम्मान के लिए 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी' योजना (Deen Dayal Lado Laxmi Scheme) लागू करने का फैसला लिया है। 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर योजना की शुरुआत की जाएगी। सीएम सैनी ने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि स्टेज-3 और स्टेज-4 कैंसर पीड़ित मरीजों के अलावा 54 दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिलाओं को अगर पेंशन मिल रही है तो उन्हें 'लाडो लक्ष्मी' योजना का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। पहले चरण में 19 से 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। अगले 7 दिनों में योजना का गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 22:40 IST