अपडेटेड 25 February 2025 at 12:04 IST
5 साल से मॉडलिंग, 2 साल से ट्रैफिकिंग… इस मशहूर एक्टर के बेटे ने कबूला जुर्म, ऐसे कर रहा था ड्रग्स का धंधा
Sajid Hasan Son: मशहूर पाकिस्तानी एक्टर साजिद हसन के बेटे साहिर हसन (Sahir Hasan) ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।
Sajid Hasan Son: मशहूर पाकिस्तानी एक्टर साजिद हसन के बेटे साहिर हसन (Sahir Hasan) ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। एआरवाई न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी और बताया कि मुस्तफा आमिर हत्याकांड में शामिल होने के कारण साहिर हसन फिलहाल रिमांड पर है।
मीडिया रिपोर्ट में आगे लिखा है कि मुस्तफा आमिर हत्याकांड के बाद कराची में ड्रग्स कारोबार पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने साहिर हसन को हिरासत में लिया था।
ड्रग्स ट्रैफिकिंग में शामिल है पाकिस्तानी एक्टर का बेटा
पोर्टल में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि साहिर ने ड्रग्स के धंधे में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। साथ ही उसने ड्रग्स ट्रैफिकिंग से जुड़े व्यापारियों और राजनेताओं सहित कई नामचीन हस्तियों की पोल खोलते हुए उनके नाम भी पुलिस को दिए। साहिर ने कथित तौर पर खुलासा किया कि कैसे वो अपने पिता के मैनेजर के बैंक अकाउंट के जरिए ड्रग्स की पेमेंट ट्रांसफर करता था। वो पांच साल से मॉडलिंग कर रहा था और 13 साल से गांजे का आदी था।
साहिर हसन ने कबूल किया कि वह दो साल से गांजा बेच रहा था और स्नैपचैट के जरिए ड्रग्स ट्रैफिकिंग कर रहा था। पुलिस जांच में पता लगा है कि वो बाजिल और याह्या नाम के लोगों से ड्रग्स लेता और कूरियर कंपनियों के जरिए लाखों रुपये की ड्रग्स की तस्करी करता था।
पुलिस हिरासत में भेजा गया साहिर हसन
संदिग्ध ने खुलासा किया कि वह हर हफ्ते 4,00,000 से 5,00,000 पाकिस्तानी रुपये का भुगतान करता और महीने में दो बार एक किलोग्राम से अधिक गांजा खरीदता। उसने एक ग्राम गांजा 10,000 पाकिस्तानी रुपये में बेचने और माप के लिए डिजिटल स्केल का इस्तेमाल करने की बात भी स्वीकार की। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सोमवार को ड्रग्स मामले में साहिर हसन को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 12:04 IST