अपडेटेड 3 March 2025 at 09:31 IST
Oscars 2025: इतिहास बनाने से चूकी प्रियंका चोपड़ा की शॉर्ट फिल्म Anuja, इस कैटेगरी में किसने मारी बाजी?
Oscars 2025: प्रियंका चोपड़ा की सह-निर्मित शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर में इतिहास रचने से चूक गई। 'अनुजा' को 'आई एम नॉट ए रोबोट' ने हरा दिया है।
Oscars 2025: अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी (Academy Awards) रविवार यानि 2 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में शुरू हो चुकी है। 2025 के ऑस्कर में धीरे-धीरे विनर अनाउंस किए जा रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा की सह-निर्मित शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' (Anuja) इतिहास रचने से चूक गई। ‘अनुजा’ को ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ (I'm Not a Robot) ने हरा दिया है।
विक्टोरिया वार्मरडैम और ट्रेंट ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ के लिए ऑस्कर जीत लिया है। 'आई एम नॉट ए रोबोट' में मैक्स नाम के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है जो ऑनलाइन कैप्चा टेस्ट में फेल होने के बाद खुद पर सवाल करने लगता है। वो सोचने लगता है कि क्या वो असल में रोबोट तो नहीं है।
ऑस्कर नहीं जीत पाई प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’
‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन में बनी शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' को करारी शिकस्त दे डाली जिसे लेकर करोड़ों भारतीयों की उम्मीद बंधी हुई थी। एडम जे. ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित 'अनुजा' एक 9 साल की लड़की की कहानी है जो पढ़ाई या फैक्ट्री में अपनी बहन के साथ काम करने के धर्मसंकट में फंस जाती है। फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग ने अहम रोल निभाया है।
'अनुजा' को दो बार ऑस्कर जीतने वाली निर्माता गुनीत मोंगा, हॉलीवुड राइटर-एक्ट्रेस मिंडी कलिंग और प्रियंका चोपड़ा जोनस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसे सलाम बालक ट्रस्ट के सहयोग से बनाया गया था जो फिल्ममेकर मीरा नायर के परिवार द्वारा शुरू किया गया था। ये सड़क पर रहने वाले और काम करने वाले बच्चों के सपोर्ट के लिए बनाई गई एक गैर-लाभकारी संस्था है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण शाइन ग्लोबल और कृष्ण नाइक फिल्म्स द्वारा भी किया गया था।
कॉनन ओ'ब्रायन होस्ट कर रहे ऑस्कर
2025 की ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन होस्ट कर रहे हैं जिन्होंने हिंदी में भारत का अभिवादन करते हुए कहा, “भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप ऑस्कर के साथ अपने नाश्ते का आनंद ले रहे होंगे”।
अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च को सुबह 5.30 से शुरू हो चुका है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 09:31 IST