अपडेटेड 3 March 2025 at 08:20 IST

महाकुंभ संगम में स्नान कर रहीं कैटरीना का दो लड़कों ने बनाया ऐसा वीडियो, रवीना का फूटा गुस्सा, बोलीं- ऐसी घिनौनी हरकत...

Katrina Kaif Mahakumbh Snan: कैटरीना कैफ कुछ दिन पहले अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ गई थीं जहां कुछ लोगों ने संगम में स्नान करते हुए उनका वीडियो बना लिया।

Follow : Google News Icon  
Raveena Tandon slams people filming Katrina Kaif.
कैटरीना कैफ का वीडियो बनाने वालों पर भड़कीं रवीना | Image: Republic

Katrina Kaif Mahakumbh Snan: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ कुछ दिन पहले अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ गई थीं जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। संगम से उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस को अपनी सास के साथ नहाते देखा जा सकता है। हालांकि, उनके आसपास मौजूद कुछ लड़कों ने कैटरीना का ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसपर रवीना टंडन का गुस्सा फूट पड़ा है।

बता दें कि जिस समय कैटरीना प्रयागराज गई थीं, रवीना टंडन भी अपनी बेटी राशा थडानी को लेकर उसी समय महाकुंभ का हिस्सा बनीं। दोनों ने मिलकर शाम को भजन संध्या में भी भाग लिया था।

संगम में कैटरीना का वीडियो बनाने वालों पर भड़कीं रवीना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग संगम में नहा रहीं कैटरीना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे हैं। वो आदमी भी अपने भाई के साथ संगम में डुबकी लगाने गया था। उसने वीडियो बनाते हुए कहा- ‘ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ है’। फिर वो कैमरा एक्ट्रेस की ओर घुमा देता है जो इस चीज से बेखबर होती हैं कि उनका वीडियो शूट किया जा रहा है।

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने उन्हें जमकर फटकार लगाना शुरू कर दिया। मोहरा स्टार रवीना टंडन भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने ‘कैटरीना दर्शन’ नाम के वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कमेंट किया- “यह काफी घिनौना है। इस तरह के लोग ही उस पल को खराब करते हैं जो शांतिपूर्ण और मीनिंगफुल होना चाहिए।”

Advertisement

उनके अलावा, नेटिजंस भी वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि ‘इसी वजह से ऐसी पब्लिक प्लेस में VIP कल्चर होता है’। वहीं, एक ने लिखा- ‘अबे तू पाप धोने गया है या पाप बढ़ाने’। किसी ने लिखा- ‘ऐसे लोग ही देश का नाम खराब करते हैं’।

कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में क्या-क्या किया?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कभी कैटरीना कैफ श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटती नजर आती हैं तो कभी संध्या आरती में शामिल होती हैं। उनके साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती भी मौजूद थे। प्रयागराज आने पर कैफ ने मीडिया से बातचीत में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने महाकुंभ आने पर खुद को भाग्यशाली बताया और कहा कि वो काफी खुश हैं। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया और पूरा दिन संगन नगरी में बिताने को लेकर उत्साहित नजर आईं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सास के साथ महाकुंभ पहुंचीं कैटरीना, श्रद्धालुओं में बांटा प्रसाद, शाम को रवीना संग भजन संध्या में हुईं शामिल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 08:20 IST