अपडेटेड 29 April 2024 at 12:53 IST
नोएडा में बीच सड़क भिड़ीं 4 लड़कियां, किसी ने खींचे बाल तो किसी ने मरोड़ी गर्दन, Reel को लेकर बवाल
Noida Girls Fight Viral Video: एक अजब गजब मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के नोएडा से जहां चार लड़कियां बीच सड़क पर ही एक-दूसरे से लड़ने लग गईं।
Noida Girls Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने का बुखार लोगों पर ऐसा चढ़ा हुआ है कि वो फेमस होने के लिए कोई भी हद पार कर जाते हैं। और तो और… कुछ लोग तो इंस्टाग्राम रील (Insta Reels) को लेकर भी आपस में भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक अजब गजब मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के नोएडा से जहां चार लड़कियां बीच सड़क पर ही एक-दूसरे से लड़ने लग गईं।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे चार लड़कियां लोगों की परवाह किए बिना बीच सड़क पर ही लात-घूसे चलाना शुरू कर देती हैं।
सड़क पर ही एक-दूसरे को पीटने लगी लड़कियां
ये वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, इन चारों लड़कियों के बीच इंस्टाग्राम रील पर किए एक कमेंट की वजह से अनबन हो गई थी जो बाद में हाथापाई में बदल गई। वीडियो में लड़कियों के दो ग्रुप दिख रहे हैं जो एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं।
ये चारों लड़कियां एक-दूसरे को पीटती हुई नजर आ रही हैं। कोई किसी के बाल पकड़कर खींच रहा है तो किसी ने सामने वाली लड़की की गर्दन ही मरोड़ दी है। वहीं, लड़कियों की लड़ाई देखने के लिए आसपास भीड़ भी जमा हो गई है। यहां देखें वीडियो-
लड़कियों की वायरल पिटाई पर क्या बोली नोएडा पुलिस?
इस बीच, नोएडा पुलिस का लड़कियों की पिटाई के इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन भी सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि इन चारों लड़कियों के बीच इंस्टाग्राम रील पर किए एक कमेंट को लेकर कहासुनी हो गई थी। जब पुलिस ने चारों लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सबकी उम्र 18 साल से कम है। इसके बाद पुलिस ने चारों लड़कियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया और उन्हें समझाने की कोशिश की।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 April 2024 at 10:49 IST