अपडेटेड 16 July 2024 at 11:06 IST

कभी था मुगल कलेक्शन की शान, आज रिंग में सजा; नीता अंबानी ने बेटे की शादी पर पहना 53 करोड़ का डायमंड

Nita Ambani: नीता अंबानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में अपनी Mirror of Paradise रिंग रिपीट की है जिसमें मुगल काल का हीरा लगा हुआ है।

नीता अंबानी की रिंग | Image: @manishmalhotra05/instagram

Nita Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आखिरकार 12 जुलाई को शादी हो गई है। महीनों तक चले प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अनंत ने अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए हैं। अंबानी परिवार ने इस इवेंट को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान, अंबानी परिवार की महिलाएं लाखों के कपड़े और करोड़ों के जेवर पहने नजर आईं जिसमें नीता की एक रिंग लाइमलाइट में आ गई है।

अंबानी परिवार के आउटफिट्स की दुनियाभर में अपनी ही एक अलग फैन फॉलोइंग है। जिस तरह के ड्रेस और ज्वेलरी वे लोग कस्टम बनवाते हैं, उनपर कोई भी फिदा हो जाए। ऐसे में नीता अंबानी ने एक इवेंट में अपनी Mirror of Paradise रिंग रिपीट की है जिसमें मुगल काल का हीरा लगा हुआ है।

नीता अंबानी ने बेटे अनंत की शादी पर पहनी ऐतिहासिक अंगूठी

14 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का रिसेप्शन था, जिसका नाम 'मंगल उत्सव' रखा गया। इस मौके पर सासू मां नीता अंबानी ने एक कस्टम पिंक मल्टी-रेशम कढ़वा फूलों से बुनी हुई ब्रोकेड साड़ी पहनी जिसपर असली चांदी की कढ़ाई हो रखी थी। इसके साथ नीता ने असली चांदी की जरी से सजा ब्लाउज कैरी किया लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लोगों की निगाहें उनकी रॉयल ज्वेलरी पर थम गईं।

नीता अंबानी ने अपने लुक को एक बड़ी सी डायमंड रिंग के साथ पूरा किया। ये वही रिंग है जो नीता ने 3 मार्च को हुए अनंत और राधिका के हस्ताक्षर समारोह में पहनी थी। इस रिंग को 'मिरर ऑफ पैराडाइज' कहा जाता है जिसका वजन 52.58 कैरेट है। इस अनोखी रिंग में टेपर्ड बैगूएट-कट डायमंड लगे हैं। इस डायमंड का मूल रूप से भारत के गोलकुंडा क्षेत्र में खनन किया गया था जिसकी कीमत 6.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 53 करोड़ रुपये है। 

नीता अंबानी हर खास मौके पर पहनती हैं ये स्पेशल रिंग

खास बात ये है कि नीता अंबानी की हीरे की अंगूठी पहले महाराजाओं और मुगलों के ऑक्शन का भी हिस्सा रह चुकी है जिसे 2019 में क्रिस्टी की नीलामी में बेचा गया था। नीता कई अहम मौकों पर इस रिंग को पहन चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल मार्च में NMACC लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन इसे कैरी किया था। 

ये भी पढ़ेंः Sarfira: अक्षय की फिल्म देखने थिएटर गए थे अली गोनी, इस चीज ने कर दिया दिमाग खराब, किया पोस्ट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 11:06 IST