अपडेटेड 27 February 2025 at 08:33 IST
'मैं तो लाज के मारे, हो गई पानी-पानी', कभी गाना गाया तो कभी की एक्टिंग; इस गाने पर Monalisa ने किया ऐसा डांस, इंप्रेस हुए लोग
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने हाल ही में डांस करते एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख आप यकीनन हैरान रह जाएंगे। इसमें उनके एक्सप्रेशन और अदा काबिल-ए-तारीफ है।
Monalisa Viral Video: अपनी खूबसूरत नीली आंखों की वजह से इंटरनेट सेंसेशन (Internet Sensation) बनीं मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों लाइलमाइट में हैं। महाकुंभ ( Mahakumbh 2025 ) मेले में माला बेचने के बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी की उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया है।
फिलहाल मोनालिसा फिल्मों में आने के लिए तैयारी कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी पढ़ाई, एक्टिंग क्लासेस और डांस रील्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने डांसिंग स्किल्स दिखा रही हैं। हिंदी सिनेमा की पॉपुलर सुपरस्टार श्रीदेवी के पॉपुलर गाने पर उनका डांस तेजी से वायरल हो रहा है।
मोनालिसा का डांस देख फैंस इंप्रेस
लता मंगेशकर के द्वारा गाए 'मोरनी बागा मा...' गाने पर मोनालिसा जमकर थिरकीं। उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशन देखने लायक है। उनकी डांस और अदाओं में मेहनत साफ झलक रही है। मोनालिसा हाथों में चूड़ियां पहनकर गाने के एक-एक बोल पर अपने एक्सप्रेशन दे रही हैं। सादगी भरे लुक में किए इस डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक्टिंग की क्लास ले रहीं मोनालिसा अब डांस में भी माहिर होती जा रही हैं।
विदेश दौरे पर पहुंचीं 'वायरल गर्ल'
बीते दिनों फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि मोनालिसा उनके साथ विदेश दौरे पर भी पहुंची हैं जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। सनोज मिश्रा ने बताया कि ये मोनालिसा की पहली विदेश यात्रा है। यहां से निर्देशक ने कई तस्वीरें भी साझा कीं जिसमें मोनालिसा के साथ लोगों में फोटो खिंचवाने की होड़ नजर आई। मोनालिसा के ईर्द-गिर्द मौजूद हर शख्स उनके साथ एक तस्वीर लेने के लिए एक्साइटेड नजर आया।
फिल्म की तैयारी में जुटी हैं मोनालिसा
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने माला बेचने वाली भोसले को फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' का ऑफर दिया है।। इसके लिए मोनालिसा कड़ी मेहनत कर रही हैं। इन दिनों वो पढ़ाई-लिखाई के गुण सीखने के साथ-साथ एक्टिंग सीख रही हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मोनालिसा आर्मी अफसर की बेटी का रोल अदा करती दिखाई देंगी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 08:29 IST