अपडेटेड 8 March 2025 at 13:00 IST

India's Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा को अपनी गलती का पछतावा, NCW को दिया माफीनामा, कहा- दोबारा ऐसा नहीं होगा

India's Got Latent Row: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपने वल्गर कमेंट के लिए कानूनी पचड़े में फंंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने माफी मांग ली है।

Ranveer Allahbadia, Apoorva Mukhija apologise to NCW | Image: Republic World

India's Got Latent Row: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अपने वल्गर कमेंट के लिए कानूनी पचड़े में फंंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने माफी मांग ली है। दोनों को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तलब किया था। वे दोनों आयोग के सामने पेश हुए और अधिकारियों ने पुष्टि की कि यूट्यूबर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और आश्वासन भी दिया है कि वे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फिर कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 

रणवीर और अपूर्वा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर दिए अपने विवादित कमेंट के लिए NCW से लिखित माफी मांग ली है। पैनल की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन शो पर ऐसे कमेंट "बिल्कुल स्वीकार्य नहीं" थे। 

NCW के सामने पेश हुए रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा

इलाहाबादिया, मुखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी NCW के सामने पेश हुए थे। PTI के अनुसार, दोनों यूट्यूबर से घंटों पूछताछ की गई। फिर शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजया ने कहा कि "NCW अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। चार लोग आयोग के सामने पेश हुए - तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया। आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी टिप्पणियां बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।" 

उन्होंने आगे कहा कि “सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें नोटिस जारी किए गए थे। वे आयोग के सामने आए और उन्हें अपनी गलती पर पछतावा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी और अब उन्होंने 'माफीनामा' जमा कर दिया है।”

रणवीर इलाहाबादिया बोले- दोबारा ऐसा नहीं होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खासतौर पर रणवीर को अपने कमेंट का सबसे ज्यादा दुख है। उन्होंने आयोग को यकीन दिलाया कि वो फिर कभी ऐसा कुछ नहीं कहेंगे और भविष्य में सोच-समझकर रहेंगे। उन्होंने पैनल से कथित तौर पर कहा कि ‘ये मेरी पहली और आखिरी गलती होगी। अब से मैं महिलाओं के प्रति काफी सम्मान के साथ बात करूंगा’। गौरतलब है कि वो रणवीर का ही कमेंट था जिसपर ये सारा बवाल शुरू हुआ है। उन्होंने शो में एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर सवाल किया था जिसके बाद उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गई।

ये भी पढ़ेंः 'नहीं चाहूंगा कि मेरी बराबरी गुरुओं से...',मोहम्मद रफी-किशोर कुमार से हुई सोनू निगम की तुलना तो सिंगर ने साफ-साफ कह दी ये बात

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 13:00 IST