अपडेटेड 27 February 2025 at 17:04 IST
इम्तियाज अली की नई वेब सीरीज ‘ओ साथी रे’; अदिति राव हैदरी और अर्जुन रामपाल आएंगे नजर
फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज ‘‘ओ साथी रे’’ लेकर आ रहे हैं जिसमें अभिनेत्री अदिति राव हैदरी, अभिनेता अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे।
फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज ‘‘ओ साथी रे’’ लेकर आ रहे हैं जिसमें अभिनेत्री अदिति राव हैदरी, अभिनेता अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे। इम्तियाज अली के भाई आरिफ अली इस वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने वेब सीरीज ‘शी’ का भी निर्देशन किया था।
‘नेटफ्लिक्स’ पर फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ रिलीज कर दर्शकों का प्यार बटोर चुके इम्तियाज अली ने एक बयान में कहा, ‘‘ओ साथी रे’’ नये जमाने की कहानी है, लेकिन इसमें इश्क का अंदाज वही पुराने जैसा है...’’ अली ने इस वेब सीरीज की कहानी लिखी है और वह इसमें कार्यकारी निर्माता के तौर पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा..
उन्होंने कहा, ‘‘आरिफ द्वारा इस वेब सीरीज का निर्देशन करने तथा इसमें अविनाश, अदिति और अर्जुन जैसे बेहतरीन कलाकारों के होने से मैं राहत और उत्साहित महसूस कर रहा हूं...’’ वेब सीरीज ‘‘ओ साथी रे’’ में अली और हैदरी फिर से साथ काम करेंगे। इससे पहले वे फिल्म ‘रॉकस्टार’ में भी साथ काम कर चुके हैं। अली द्वारा निर्मित फिल्म ‘लैला मजनूं’ में भी तिवारी ने काम किया था।
वेब सीरीज ‘‘ओ साथी रे’’ का निर्माण ‘विंडो सीट फिल्म्स’ और ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जा रहा है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 17:04 IST