अपडेटेड 18 November 2025 at 15:55 IST
Bigg Boss फेम शिव ठाकरे पर आई बड़ी मुसीबत, घर में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच कैसे हैं हालात? VIDEO
Shiv Thakare House Fire: शिव ठाकरे के मुंबई स्थित घर में आग लग गई है। सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस चिंता जता रहे हैं।
Shiv Thakare House Fire: बिग बॉस मराठी 2 के विनर और बिग बॉस 16 के रनर-अप शिव ठाकरे के मुंबई स्थित घर में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में घर के अंदर का नुकसान साफ नजर आ रहा है। राहत की बात यह रही कि दमकल की गाड़ियों ने समय रहते पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही किसी प्रकार की जान पर खतरा नहीं आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैसे लगी आग और कितना हुआ नुकसान?
यह हादसा मुंबई के कोल्टे पाटिल वर्वे बिल्डिंग में स्थित शिव ठाकरे के फ्लैट में हुआ है। सोशल मीडिया पर एक्टर के घर के हालात के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आग से हुए भारी नुकसान की झलक दिख रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शिव ठाकरे को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन घर के कई हिस्से आग की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिव की टीम ने ऑफिशियल बयान में कहा कि आज सुबह उनके मुंबई स्थित निवास पर आग लगने की दुर्घटना हुई। सौभाग्य से एक्टर बिलकुल सेफ हैं, हालांकि घर को इसका गंभीर खामियाजा झेलना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई चिंता
जैसे ही घटना का वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, फैंस कमेंट कर उनकी सुरक्षा की दुआ करने लगे। एक यूजर ने लिखा, उम्मीद है शिव और उनका परिवार ठीक होंगे। दूसरे ने कमेंट किया, शिव तो कल भोपाल में हैं, उम्मीद है सब सुरक्षित होंगे। कमेंट सेक्शन में शिव के सुरक्षित होने की कामना करने वाले मैसेज आ रहे हैं।
घटना के समय शिव ठाकरे कहां थे
हादसे के समय शिव ठाकरे घर पर मौजूद नहीं थे। वह भोपाल से लौट रहे थे और इसी दौरान उन्होंने एयर इंडिया लाउंज से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि एयरलाइन उनकी मेजबानी कर रही है। उनके पोस्ट के बाद फैंस को राहत मिली कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। बता दें कि शिव ठाकरे एक रियलिटी टीवी स्टार हैं जिनका सफर 2017 में एमटीवी रोडीज राइजिंग से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस मराठी सीजन 2 जीता और फिर रोडीज रिवोल्यूशन में जज बने। 2022 में वह बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट रहे। इसके साथ ही उन्होंने अपना डियोडोरेंट ब्रांड बी रियल भी लॉन्च किया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 15:44 IST