अपडेटेड 26 November 2025 at 14:30 IST

Delhi Pollution Impact: दिल्ली की हवा में घुला जहर, बढ़ते AQI के चलते इस भारतीय बैंड को टालना पड़ा कॉन्सर्ट

Euphoria Concert: मशहूर भारतीय बैंड यूफोरिया का 6 दिसंबर को दिल्ली में कॉन्सर्ट होने वाला था जिसे उन्होंने वायु प्रदूषण के चलते पोस्टपोन कर दिया।

Euphoria postpones Delhi concert | Image: Instagram

Euphoria Concert: मशहूर भारतीय बैंड यूफोरिया का 6 दिसंबर को दिल्ली में कॉन्सर्ट होने वाला था जिसे उन्होंने वायु प्रदूषण के चलते पोस्टपोन कर दिया। बैंड के लीड सिंगर पलाश सेन ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को ये दिल तोड़ने वाली खबर सुनाई है। उन्होंने कॉन्सर्ट को टालने का कारण गंभीर वायु प्रदूषण और बढ़ता AQI बताया है। 

पलाश सेन खुद दिल्ली के रहने वाले हैं और राष्ट्रीय राजधानी की ऐसी हालत देखकर वो काफी दुखी हो गए हैं। मायरी हिटमेकर ने अपने इस लंबे चौड़े पोस्ट में दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर गंभीर सवाल भी उठाए हैं।

दिल्ली प्रदूषण के चलते यूफोरिया का कॉन्सर्ट हुआ स्थगित

पलाश सेन ने लिखा, “इस कॉन्सर्ट की कीमत चुकाना बहुत छोटी बात है। लेकिन जिंदगी? सेहत? मैं तो भलाई का जिक्र भी नहीं करूंगा... यह कोई छोटी बात नहीं है, मेरे दोस्तों!”

उन्होंने आगे लिखा कि कुछ साल पहले उनकी पत्नी पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि "भारत को डॉक्टर, वैज्ञानिक, शिक्षक, इंजीनियर को अपने यहां रखना चाहिए... हम ही भविष्य हैं।" उन्होंने आगे ये भी लिखा कि “भारतीयों ने पैसा और करियर खूब बनाया लेकिन हमारा देश सांसें गिन रहा है।”

'दिल्लीवालों की चिंता हो रही'

पलाश ने यह भी कहा कि इसका दोष आम जनता को ही लेना चाहिए। उन्होंने यूफोरिया बेसिस्ट डीजे भादुड़ी का जिक्र किया, जिनकी मां 'गंभीर सीने के इंफेक्शन' की वजह से ICU में हैं। उन्होंने आगे लिखा कि उनकी अपनी मां भी उन कई लोगों में से हैं जिन्होंने बाहर व्यायाम करना छोड़ दिया है। सिंगर ने कहा कि ज्यादा कारें और घर खरीदने से देश की प्रगति में योगदान तो मिला है, लेकिन प्रदूषण भी बढ़ा है। 

पलाश ने लिखा कि कैसे वो अपने काम के चक्कर में कभी दिल्ली छोड़कर मुंबई नहीं गए लेकिन अब उन्हें अपनी और दिल्लीवालों की सेहत की चिंता हो रही है। उन्होंने चिंता जताते हुए लिखा कि उन्हें दिल्ली से प्यार है और वो अपना घर छोड़कर नहीं जाना चाहते।

ये भी पढे़ंः 75 Hard क्या है? शरीर ही नहीं, जिंदगी बदल देगा अलाया एफ का ये फिटनेस चैलेंज, बस करना होगा ये काम

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 14:30 IST