अपडेटेड 27 April 2025 at 21:51 IST
Jiggly Caliente Passes Away: जिग्ली कैलिएंटे के निधन से सदमे में फैंस, Drag Race स्टार ने इस वजह से तोड़ा दम
Jiggly Caliente Passes Away: रुपौल ड्रैग रेस फेम स्टार जिग्ली कैलिएंटे का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका असली नाम बियांका कास्त्रो था।
Jiggly Caliente Passes Away: रुपौल ड्रैग रेस फेम स्टार जिग्ली कैलिएंटे का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने रविवार, 27 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका असली नाम बियांका कास्त्रो (Bianca Castro) था।
आपको बता दें कि जिग्ली कैलिएंटे की मौत से कुछ दिन पहले ही "गंभीर इंफेक्शन" के कारण उनका पैर काटा गया था। अब उनके परिवार ने उनकी निधन की दुखद खबर सुनाते हुए एक बयान जारी किया है।
जिग्ली कैलिएंटे का 44 साल की उम्र में निधन
परिवार ने एक बयान में कहा- “यह बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि बियांका कास्त्रो-अरेबेजो का निधन हो गया है। उन्हें दुनियाभर में जिग्ली कैलिएंटे के नाम से जाना जाता था और कई लोग उन्हें प्यार करते थे। बियांका का निधन 27 अप्रैल, 2025 को सुबह 4:42 बजे उनके प्यारे परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शांतिपूर्वक हुआ”।
उनके परिवार ने कैलिएंटे को "मनोरंजन और वकालत की दुनिया में एक चमकदार उपस्थिति" के रूप में बताया जिन्होंने “अपनी क्रिएटिविटी और एक्टिविज्म के साथ दुनियाभर के फैंस के साथ सच्चा कनेक्शन बनाया था”। बयान में लिखा है कि ‘उनकी लीगेसी प्यार, हिम्मत और रोशनी से भरी है। भले ही वो चली गई हो लेकिन जो खुशी और स्पेस उन्होंने लोगों को बनाने में मदद की है, वो हमेशा जिंदा रहेगा। उन्हें काफी ज्यादा प्यार और याद किया जाएगा’।
जिग्ली कैलिएंटे की लंबे समय से खराब थी तबीयत
गौरतलब है कि कैलिएंटे के परिवार ने 24 अप्रैल को पुष्टि की थी कि उनकी हालत काफी सीरियस हो गई थी और वायरल संक्रमण के कारण उन्हें अपना दाहिना पैर काटना पड़ा था। कैलिएंटे को 2011 में RuPaul's Drag Race के चौथे सीजन के दौरान काफी लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद 2016 में वह ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आईं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 21:51 IST