अपडेटेड 27 February 2025 at 16:50 IST

Kubera: धनुष की फिल्म 'कुबेर' जल्द होगी रिलीज, आ गई तारीख

मशहुर तमिल अभिनेता धनुष की आने वाली फिल्म 'कुबेर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

Kubera: धनुष की फिल्म 'कुबेर' जल्द होगी रिलीज, आ गई तारीख | Image: X

मशहुर तमिल अभिनेता धनुष की आने वाली फिल्म 'कुबेर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। इसमें नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

एक पोस्टर साझा किया जिसमें…

फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और अमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। निर्माण कंपनी श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने आधिकारिक खाते का पोस्टर साझा किया और जानकारी दी, ‘‘ सत्ता की कहानी... संपत्ति के लिए संघर्ष... भाग्य का खेल... शेखर कम्मुला की ‘कुबेर’ 20 जून 2025 से सिनेमाघरों में बेहतरीन अनुभव कराने को तैयार है।'

ये भी पढ़ें - कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बने पिता, IAS Pari के घर आई नन्ही परी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 16:50 IST