अपडेटेड 26 April 2025 at 17:02 IST
25वें बर्थडे से दो दिन पहले इस मशहूर इंफ्लुएंसर ने किया सुसाइड! दोस्त के पोस्ट से हलचल, बोलीं- जैसे वो छोड़कर गई...
Misha Agrawal Death: सोशल मीडिया पर फनी कंटेंट बनाने वाली मशहूर क्रिएटर मिशा अग्रवाल का 24 अप्रैल को निधन हो गया है।
Misha Agrawal Death: सोशल मीडिया पर फनी कंटेंट बनाने वाली मशहूर क्रिएटर मिशा अग्रवाल का 24 अप्रैल को निधन हो गया है। उन्होंने अपने 25वें बर्थडे के दो दिन पहले ही कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। इसकी पुष्टि उनकी दोस्त ने सोशल मीडिया के जरिए की।
मिशा को इंस्टाग्राम पर उनके ‘द मिशा अग्रवाल शो’ के लिए जाना जाता था। 24 साल की उम्र में ही उन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया में अच्छी-खासी पहचान बना ली थी। वो डेली लाइफ से जुड़े रिलेटेबल और फनी वीडियो बनाने के लिए जानी जाती थीं। उनके परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके निधन की पुष्टि की।
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मिशा अग्रवाल का निधन
मिशा के परिवार ने उनके सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को ये दुखद खबर सुनाई। उनके बयान में लिखा था- “हम भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं। आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने उन्हें और उनके काम को प्यार और समर्थन दिया। हम अभी भी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। प्लीज उन्हें अपने विचारों में रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें”।
क्या 24 साल की मिशा अग्रवाल ने किया सुसाइड?
जब मिशा के अकाउंट से ये पोस्ट किया गया तो शुरूआत में फैंस को लगा कि ये कोई प्रैंक तो नहीं है। बहुत से लोग तो नाराज भी हो गए कि कोई मौत का मजाक कैसा उड़ा सकता है। हालांकि, बाद में मिशा की बहन मुक्ता अग्रवाल ने उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया। बाद में मीशा की एक दोस्त मीनाक्षी भेरवानी ने एक पोस्ट के जरिए सुसाइड का हिंट दिया जिसे देख फैंस हैरान रह गए हैं।
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि कैसे लोग उन्हें लगातार मैसेज करके पूछ रहे हैं कि आखिर मिशा को हुआ क्या। उन्होंने लिखा- “मिशा आज हमारे बीच नहीं है और जिस तरह वो गई है उसने हमें अंदर तक हिला दिया है। किसी ने नोटिस नहीं किया कि उन्होंने 4 अप्रैल के बाद से कोई पोस्ट नहीं किया है और ऑनलाइन इतनी एक्टिव रहने वाले इंसान के लिए ये बहुत कुछ कहता है”।
मीनाक्षी ने आगे लिखा- “सुबह से ही, मेरा इनबॉक्स हर जगह से आने वाले प्यार से भर गया है। मैं बस यही चाहती हूं कि काश वो ये देख सके। उसे यह एहसास नहीं था कि उसकी जिंदगी उससे कहीं ज्यादा बड़ी है, जिससे वो गुजर रही थी। आपकी याद आ रही है। आपको इतना प्यार किया जाता है। मुझे उम्मीद है कि तुम्हें शांति मिली होगी”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 17:02 IST