अपडेटेड 3 February 2025 at 11:01 IST
Grammy Awards 2025 में इस भारतीय-अमेरिकी संगीतकार की धूम, एथनिक लुक में अवॉर्ड लेने पहुंचीं, जीता फैंस का दिल
Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में एक भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) ने भी बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है।
Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में एक भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) ने भी बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है। चंद्रिका ने बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन (Wouter Kellerman) और सेलो वादक एरु मात्सुमोतो (Eru Matsumoto) के साथ मिलकर अपने एल्बम "त्रिवेणी" (Triveni wins Grammy Award) के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम के लिए ग्रैमी जीता है।
इस साल भी ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय की धूम देखी गई। आपको बता दें कि 2 फरवरी को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जा रहा है।
भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 सेरेमनी से लगातार तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जब चंद्रिका टंडन एल्बम "त्रिवेणी" के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में जीतने के बाद अपना ग्रैमी अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर पहुंचीं तो अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया।
चंद्रिका को इस खास मौके पर एथनिक सूट पहने देखा गया जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने इंडियन ट्रेडिशनल अटायर लुक को एक स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पूरा किया था। दुनियाभर में मौजूद भारतीय ग्रैमी अवॉर्ड में अपनी गहरी छाप छोड़ने के लिए चंद्रिका टंडन की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
चंद्रिका टंडन ने इन भारतीयों को टक्कर देकर जीता ग्रैमी अवॉर्ड
आपको बता दें कि चंद्रिका टंडन के "त्रिवेणी" के साथ बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में रिकी केज का ‘ब्रेक ऑफ डॉन', रुइचि सकामोटो का ‘ओपस’, अनुष्का शंकर का ‘चैप्टर 2 हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन’ और राधिका वेकारिया का ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट’ नॉमिनेट हुए थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 11:01 IST