अपडेटेड 16 August 2024 at 21:24 IST
'मेरे साथ कुछ भी...', पोस्ट करने के बाद अचानक लापता हुए 'बंगाल डायरी' के डायरेक्टर, मची सनसनी
सनोज मिश्रा लखनऊ के रहने वाले हैं। वह इससे पहले काशी टू कश्मीर गजनवी, राम की जन्मभूमि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर शशांक और गांधीगीर जैसी फिल्में बना चुके हैं।
Sanoj Mishra Missing News: 'बंगाल डायरी' फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के लापता होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह पिछले 48 घंटे से गायब हैं। उनका फोन भी बंद बताया जा रहा है। सनोज की पत्नी को डर सता रहा है कि उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए।
बंगाल में हिंसा की घटनाओं पर The Diary of West Bengal फिल्म बनाने वाले सनोज मिश्रा एक जाने-माने डायरेक्टर हैं। उनके परिवारवालों और करीबी लोगों का कहना है कि कोलकाता पुलिस ने सनोज को बुलाया था। इसके लिए वह कोलकाता गए और तब से ही वह लापता हो गए हैं। पिछले 48 घंटे से उनका फोन भी बंद आ रहा है।
फिल्म की रिलीज से पहले लापता हुए डायरेक्टर
वह अपनी आगामी फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। डायरेक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे थे। इस बीच ही उनके लापता होने की खबर सामने आई है।
4 दिन पहले किया था ये पोस्ट
चार दिन पहले ही सनोज मिश्रा ने एक पोस्ट में आशंका जताई थीं कि उनके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। उन्होंने लिखा था, "मित्रों आप सबसे क्षमा प्रार्थी हूं। आज मेरा जन्मदिन था। इस अवसर पर पर अपनी 30 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने अपनी टीम के साथ चित्रकूट आया था। जगत गुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया और जब उनको पता चला कि आज मेरा जन्मदिन हैं उन्होंने सभा के बाद विशेष पूजा अपने कक्ष में रखी। मैं इस फिल्म को लेकर सरकार के दबाव और दमनकारी नीति का शिकार होकर टूट चुका हूं। मैंने आपसे कभी भी नकारात्मक बातें नही की होंगी, लेकिन मैं बहुत प्रॉब्लम में हूं। मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता। मैं आपके बधाई संदेशों के जवाब नहीं दे पाया। यही कारण है की मैं हर तरफ से दबाव में हूं।"
बता दें कि सनोज मिश्रा लखनऊ के रहने वाले हैं। वह इससे पहले काशी टू कश्मीर गजनवी, राम की जन्मभूमि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर शशांक और गांधीगीर जैसी फिल्में बना चुके हैं।
पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका
सनोज मिश्रा की पत्नी धुति मिश्रा ने पति संग अनहोनी होने की आशंका जताई है। उनके मुताबिक सनोज 14 अगस्त को सुबह 9 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए निकले थे। उन्होंने कहा था कि वह कोलकाता पहुंचकर फोन करेंगे, लेकिन इसके बाद से उनके दोनों नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं। उन्होंने मामले को लेकर लखनऊ के गोमतीनगर में FIR दर्ज करवाने की बात कही है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 21:24 IST