अपडेटेड 18 July 2025 at 19:57 IST
किसी को शार्क ने मारा तो कोई 80 फीट ऊंचाई से गिर पड़ा… एसएम राजू से पहले सेट पर इन Stuntmen ने गंवाई जान, एक को मिली बेहद दर्दनाक मौत
Stuntmen Who Died On Set: एसएम राजू गाड़ी में एक स्टंट कर रहे थे जब तेज स्पीड के चलते गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ गया और कार पलटने से उनकी मौत हो गई। इस बीच, उन स्टंटमैन के बारे में जान लेते हैं जिन्होंने एसएम राजू की तरह ही सेट पर स्टंट करते समय अपनी जान गंवा दी।
Stuntmen Who Died On Set: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बीते दिनों सन्नाटा पसर गया जब जाने-माने स्टंटमैन एसएम राजू की फिल्म ‘वेट्टुवन’ की शूटिंग के दौरान मौत हो गई। उनके निधन के बाद से स्टंटमैन की सेफ्टी को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
एसएम राजू की मौत 13 जुलाई 2025 को फिल्म ‘वेट्टुवन’ के सेट पर हुई थी। तमिलनाडु में शूटिंग चल रही थी। राजू गाड़ी में एक स्टंट कर रहे थे जब तेज स्पीड के चलते गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ गया और कार पलटने से उनकी मौत हो गई। इस बीच, उन स्टंटमैन के बारे में जान लेते हैं जिन्होंने एसएम राजू की तरह ही सेट पर स्टंट करते समय अपनी जान गंवा दी।
शूटिंग के दौरान इन स्टंटमैन की हुई दर्दनाक मौत
जोस मार्को नाम के एक स्टंटमैन 1969 में फिल्म "शार्क" के एक अंडरवाटर सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे जब शार्क ने उन्हें कुचलकर मार डाला। ये हादसा इसलिए हुआ क्योंकि शूटिंग के लिए शार्क को ठीक से बेहोश नहीं किया गया था।
ए.जे. बाकुनस की 1978 में "स्टील" की शूटिंग के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने गिरने वाला स्टंट सही ढंग से किया था लेकिन उनकी मौत की वजह बना वो खराब लैंडिंग पैड जिससे चोटिल होने के एक दिन बाद वो चल बसे।
1981 में "द स्वॉर्ड एंड द सॉर्सेरर" की शूटिंग चल रही थी जब जैक टायरी नाम का स्टंटमैन 80 फुट की ऊंचाई से गिरने वाला स्टंट कर रहा था लेकिन एयरबैग मिस होने की वजह से उसकी मौत हो गई।
पाओलो रिगोनी की 1981 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म "फॉर योर आइज ओनली" की शूटिंग के दौरान मौत हो गई। स्की चेज सीन के दौरान वह एक स्लेज के नीचे दब गए थे।
विन डीजल की फिल्म "XXX" की शूटिंग के दौरान भी हैरी एल. ओ'कॉनर नाम के एक स्टंटमैन ने अपनी जान गंवा दी। वो एक रिटायर्ड नेवी सील थे। जब वो पैराग्लाइडर पर थे तो एक पुल के खंभे से टकरा गए और मर गए।
कूवर में "डेडपूल 2" के सेट पर एक मोटरसाइकिल रेसर और स्टंट परफॉर्मर जोई हैरिस की अगस्त 2017 में मौत हो गई थी। फिल्म में एक मोटरसाइकिल सीन के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ था।
डीसी यूनिवर्स सीरीज "टाइटन्स" के स्टंट कोऑर्डिनेटर वॉरेन एप्पलबी की जुलाई 2019 में वैंकूवर में मौत हो गई। वो एक ऑफसाइट स्पेशल इफेक्ट्स फैसिलिटी में शूटिंग की तैयारी कर रहे थे जब अचानक ढीले हुए एक उपकरण की चपेट में आने से वो चल बसे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 19:57 IST