अपडेटेड 12 July 2025 at 20:26 IST

Ashish Chanchlani Net Worth: सिविल इंजीनियरिंग से कैसे बने यूट्यूब स्टार, हॉलीवुड में भी किया कैमियो, आज है करोड़ों की नेटवर्थ

Ashish Chanchlani Net Worth: आशीष चंचलानी इस समय एली अवराम संग अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं। चलिए उनके करियर और नेट वर्थ के बारे में जान लेते हैं।

Ashish Chanchlani Net Worth | Image: Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani Net Worth: यूट्यूब सेंसेशन आशीष चंचलानी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम संग एक रोमांटिक फोटो डाली है जिसे फैंस रिलेशनशिप पोस्ट की तरह देख रहे हैं। ऐसे में आशीष एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

अब आशीष चंचलानी ने एली अवराम संग अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है या ये किसी प्रमोशन का हिस्सा है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा लेकिन इससे पहले चलिए यूट्यूबर और उनकी नेट वर्थ के बारे में जान लेते हैं।

कौन हैं आशीष चंचलानी? 

आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हुआ था। वो एक अच्छे खासे फाइनेंशियली स्टेबल परिवार से आते हैं। उनके पिता अनिल चंचलानी ‘अशोक मल्टीप्लेक्स’ के मालिक हैं जबकि उनकी मां दीपा चंचलानी एक फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। आशीष की एक बहन भी है मुस्कान चंचलानी जो उनकी तरह ही एक यूट्यूबर हैं।

आशीष ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए नवी मुंबई के दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था लेकिन यूट्यूब में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। उन्होंने 2009 में अपना यूट्यूब चैनल “आशीष चंचलानी वाइन्स” बनाया था, लेकिन अपना पहला वीडियो 2014 तक अपलोड नहीं किया था। उन्होंने लोगन पॉल और अमांडा सेर्नी जैसे कंटेंट क्रिएटर्स से प्रेरित होकर कॉमिक स्केच शेयर करना शुरू किया। देखते ही देखते उनके 2016 तक एक करोड़ सब्सक्राइबर हो गए थे।

आशीष चंचलानी की नेट वर्थ

आज, उनके चैनल के 30.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो अरबों बार देखे जा चुके हैं। आशीष ने यूट्यूब के अलावा शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ भी काम किया है। फिर वो हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ में भी कैमियो करते दिखे जो उनकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का एक सबूत है।

कुछ महीने पहले वो समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवादों में आ गए थे। आशीष उस पैनल का हिस्सा थे जिसमें रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा के कमेंट पर जमकर हंगामा बरपा था। ये मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष चंचलानी की नेट वर्थ 2025 में लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी ज्यादातर इनकम यूट्यूब एड से आती है और वो कथित तौर पर एक महीने में 15-20 लाख रुपये के बीच कमाते हैं। इसके अलावा, वो ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव शो और स्पॉन्सरशिप के जरिए भी अच्छा-खासा कमा लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः Ashish Chanchlani: इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी? गोद में उठाकर दिया ऐसा पोज, फैंस बोले- कह दो ये झूठ है…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 20:26 IST