
अपडेटेड 12 July 2025 at 16:43 IST
Ashish Chanchlani: इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी? गोद में उठाकर दिया ऐसा पोज, फैंस बोले- कह दो ये झूठ है…
Ashish Chanchlani: मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने 12 जुलाई को एक फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस फोटो में वो एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आशीष चंचलानी ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाए दिख रहे हैं। वहीं एली के हाथों में फूलों का गुलदस्ता भी होता है।
Image: Instagram
ये फोटो देखने में काफी रोमांटिक लग रही है जिसमें आशीष चंचलानी और एली अवराम हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ यूट्यूबर कैप्शन में लिखते हैं- ‘Finally’ यानि आखिरकार।
Image: InstagramAdvertisement

जैसे ही उन्होंने ये फोटो पोस्ट की, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए तुरंत तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या दोनों वाकई रिलेशनशिप में है या ये किसी प्रोजेक्ट का प्रमोशन है।
Image: instagram
एक ने लिखा- बिजली का बिल अब दो लोगों में बंटेगा। दूसरा लिखता है- कह दो कि ये झूठ है। तीसरे ने कमेंट किया- मुबारक हो भाई। आपने सही में पोस्ट कर दिया। एक लिखता है- कमबैक से पहले भाई का कमबैक हो गया।
Image: instagramAdvertisement

अब ये फोटो देखकर तो यही लग रहा है कि आशीष चंचलानी और एली अवराम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब ये वाकई रिलेशनशिप पोस्ट है या पब्लिसिटी स्टंट, आने वाले वक्त में ही पता लगेगा।
Image: instagram
आशीष और एली की डेटिंग को लेकर सबसे पहले अफवाहें इस साल की शुरुआत में फैली थीं। दोनों को फरवरी में आयोजित एले लिस्ट 2025 इवेंट में एक साथ देखा गया था।
Image: X
जहां आशीष चंचलानी यूट्यूबर और सोशल मीडिया एफ्लूएंसर हैं, वहीं एली अवराम को 'बी हैप्पी', 'गणपथ', ‘मलंग’ और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 16:43 IST