अपडेटेड 19 July 2025 at 16:16 IST

‘आशीष भाई ने तो काट दिया…’; Ashish Chanchlani नहीं कर रहे एली अवराम को डेट? ऐसा क्या हुआ कि टूटा फैंस का दिल

Ashish Chanchlani-Elli AvrRam: आशीष चंचलानी और एली अवराम के डेटिंग लाइफ के चर्चे गली-गली सुनने को मिल रहे थे। हालांकि, अब लग रहा है कि ये सब केवल एक गाने के प्रमोशन के लिए था।

Ashish Chanchlani-Elli AvrRam | Image: instagram

Ashish Chanchlani-Elli AvrRam: मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियोंं में बने हुए हैं। उन्होंने एक्ट्रेस एली अवराम के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप रूमर्स तेजी से उड़ने लगे। हालांकि, अब उनके इस रूमर्ड रिलेशनशिप का सच सामने आ गया है।

आशीष चंचलानी और एली अवराम के डेटिंग लाइफ के चर्चे गली-गली सुनने को मिल रहे थे। हालांकि, अब लग रहा है कि ये सब केवल एक गाने के प्रमोशन के लिए था। आशीष ने अपना नया गाना ‘चंदनिया’ रिलीज कर दिया है जिसे देख फैंस का दिल टूट गया है। उनका सवाल है कि क्या उनका रोमांटिक पोस्ट केवल पब्लिसिटी के लिए था।

आशीष चंचलानी और एली अवराम नहीं कर रहे डेट?

आशीष चंचलानी और एली अवराम का रोमांटिक सॉन्ग ‘चंदनिया’ रिलीज हो चुका है। इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है जबकि संगीत मिथुन का दिया हुआ है। ये गाना मिथुन के नए एल्बम 'मास्टर ऑफ मेलोडी' का हिस्सा है। फैंस गाने पर काफी प्यार बरसा रहे हैं लेकिन इस बात से भी खफा है कि कैसे दोनों ने केवल प्रमोशन के लिए अपने रिलेशनशिप रूमर्स फैलाए थे।

आशीष चंचलानी ने तोड़ा फैंस का दिल

आशीष चंचलानी ने बीते दिनों एक फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाए दिख रहे हैं। वहीं एली के हाथों में फूलों का गुलदस्ता भी होता है। इसके साथ यूट्यूबर ने कैप्शन में लिखा- ‘Finally’ यानि आखिरकार।

इसके बाद आशीष ने एली के साथ एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो एक्ट्रेस के ‘स्पॉट बॉय’ बनते नजर आ रहे हैं। उसमें भी दोनों काफी हंसते-खिलखिलाते देखे गए। हालांकि, अब जब दोनों का गाना रिलीज हो चुका है तो फैंस का दिल टूट गया।

लोग लगातार कमेंट सेक्शन के जरिए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘किसी को काटना सीखना है तो आशीष भाई से सीख ले’। तो वहीं दूसरा कमेंट करता है- ‘हमें तो पहले से पता था कि इनका पक्का गाना आ रहा होगा’। सिंगर अर्जुन कानूनगो ने लिखा- ‘मैंने तो शादी के लिए शेरवानी भी खरीद ली थी’।

ये भी पढ़ेंः Ashish Chanchlani: इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी? गोद में उठाकर दिया ऐसा पोज, फैंस बोले- कह दो ये झूठ है…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 16:16 IST