अपडेटेड 4 January 2026 at 14:19 IST

करोड़पति यूट्यूबर की पहली पत्नी ने चूल्हे पर पकाई रोटियां, दूसरी देख रह गई दंग- VIDEO

यूट्यूबर पायल मलिक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो चूल्हे पर खाना पकाती नजर आ रही हैं।

Payal Malik | Image: Instagram

Armaan Malik Wife Payal Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस को बताती रहती हैं। अब हाल ही में कृतिका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो चूल्हे पर खाना पकाती नजर आ रही हैं। पायल को ऐसे देख फैंस परेशान हो रहे हैं।

पायल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसे देख ऐसा लग रहा है कि वो गांव में हैं। वो चूल्हे के पास बैठकर रोटी बेल और सेंक रही हैं।  

फार्महाउस पर मनाया नए साल का जश्न 

जान लें कि ये वीडियो मलिक परिवार के न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है। दरअसल, अरमान मलिक के परिवार ने फार्महाउस पर नए साल का जश्न मनाया। उन्होंने पार्टी करने के बजाय परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताना सही समझा। पायल ने पति और बच्चों के लिए चूल्हे पर खाना बनाया।

पायल ने बनाई 40 से 50 रोटियां 

अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने करीब 40 से 50 रोटियां बनाईं। पायल की ये खासियत देख कृतिका दंग रह गईं। पूरे परिवार को देसी स्टाइल में जश्न मनाते देख फैंस इंप्रेस हो गए।

हालांकि कुछ यूजर्स ने गुस्सा भी जाहिर किया है। पायल तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर यूजर्स का कहना है कि पायल प्रेग्नेंट है फिर भी इतना काम कर रही हैं। घर और बच्चों की देखभाल के लिए यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की।

बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुके हैं अरमान 

बता दें कि अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बने थे। दो पत्नियों संग शो में आने पर सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। अरमान मलिक के दोनों पत्नियों से चार बच्चे हैं। पायल एक बार फिर मां बनने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay की 400 करोड़ी फिल्म 'जन नायकन' में हुई बड़ी भूल? ट्रेलर देख नाराज हुए फैंस, सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 14:19 IST