अपडेटेड 30 October 2024 at 08:47 IST
वो उसकी मर्जी है... नैनी से चौथी शादी करने की उड़ी अफवाहें तो भड़क उठे अरमान मलिक, बताया पूरा सच
Armaan Malik: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्होंने अपने बच्चों की केयरटेकर लक्ष से चौथी शादी कर ली है।
Armaan Malik: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक ने आखिरकार अपनी चौथी शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। ऐसा कहा जा रहा था कि उन्होंने पायल और कृतिका मलिक के रहते हुए भी अपने बच्चों की केयरटेकर लक्ष से शादी कर ली है। ये अफवाहें उनके करवाचौथ व्लॉग से उड़नी शुरू हुई थीं।
ऐसा कहा जा रहा है कि करवाचौथ पर पायल और कृतिका के अलावा, किसी और ने भी अरमान मलिक के लिए व्रत रखा था। फैमिली व्लॉग में लोगों ने नोटिस किया कि कैसे लक्ष ने ना केवल करवाचौथ का व्रत रखा है, बल्कि अपनी मेहंदी में अरमान का असली नाम संदीप लिखा है। तबसे ही अफवाहों को हवा मिल गई।
अरमान मलिक ने चौथी शादी की अफवाहों पर क्या कहा?
मामला बढ़ता देख अब अरमान मलिक और पायल ने आखिरकार अटकलों का जवाब दिया है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम अरमान ने अपने हालिया व्लॉग में खुलासा किया कि उन्होंने शादी नहीं की है। हालांकि, लक्ष की मेहंदी को लेकर वो ठीक से सफाई नहीं दे पाए।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई ऐसा हो जिसके लिए लक्ष ने अपनी कलाई पर 'संदीप' लिखा हो और यह नाम बहुत आम है। उन्होंने आगे कहा कि यह लक्ष की अपनी इच्छा है कि किसी का भी नाम अपने हाथ पर लिख सकती है और इस पर सवाल उठाने वाले वो कौन होते हैं।
लक्ष ने मिस्ट्री मैन से की शादी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया था लक्ष ने कोर्ट मैरिज कर ली है। वीडियो में उन्हें सिन्दूर और चूड़ा पहने भी देखा जा सकता है। पायल ने कहा कि लक्ष अपने पति के बारे में किसी को बताना नहीं चाहती और उसने अपनी शादी के बारे में अपने घरवालों को भी नहीं बताया है। लक्ष ने ये भी कहा शादीशुदा होने के बाद भी वो मलिक फैमिली के साथ ही रहेगी क्योंकि वो ही उसका घर है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 08:47 IST