अपडेटेड October 24th 2024, 12:17 IST
1/6:
अरमान मलिक कुछ समय पहले ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए थे। तब दो-दो शादियों को लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।
/ Image: instagram2/6:
पायल से पहले भी अरमान मलिक ने एक शादी की थी लेकिन उनका तलाक हो गया। फिर पायल के पत्नी रहते हुए यूट्यूबर ने कृतिका से तीसरी शादी की। अब तीनों एक साथ रहते हैं।
/ Image: instagram3/6:
अब ऐसी अफवाहें हैं कि अरमान दो-दो पत्नी के रहते हुए तीसरी पत्नी भी ले आए हैं। कहा जा रहा है कि करवाचौथ पर पायल और कृतिका के अलावा, किसी और ने भी उनके लिए व्रत रखा था।
/ Image: Armaan Malik/Instagram4/6: ये महिला कोई और नहीं, बल्कि उनके बच्चों की केयरटेकर लक्ष है। फैमिली व्लॉग में लोगों ने नोटिस किया कि कैसे लक्ष ने अपनी मेहंदी में अरमान का असली नाम संदीप लिखा है। / Image: youtube
5/6: लक्ष मलिक परिवार के साथ ही रहती हैं और उनके डे-टू-डे व्लॉग्स में भी नजर आती हैं। वो अरमान के साथ जिम भी जाती हैं। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वो ही अरमान की चौथी पत्नी हैं। / Image: instagram
6/6:
करवाचौथ व्लॉग में अरमान अपनी पत्नियों के लिए तीन तोहफे लाते नजर आए, जिसमें से उन्होंने दो अंगूठियां दीं और तीसरी अलग रख दी। इससे भी अटकलें तेज हो गईं।
/ Image: Armaan Malik/Instagramपब्लिश्ड October 24th 2024, 12:17 IST