अपडेटेड 12 July 2024 at 20:24 IST
Anant-Radhika wedding: जस्टिन बीबर से रिहाना तक... शादी में विदेशी सेलिब्रिटीज ने की छप्परफाड़ कमाई
Anant-Radhika wedding: अनंत-राधिका की शादी में जस्टिन बीबर से रिहाना तक की कमाई की खूब चर्चा हो रही है।
Anant-Radhika wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जस्टिन बीबर की खूब चर्चा हो रही है। ये चर्चा उनके परफॉर्मेंस को लेकर नहीं, बल्कि उनकी कमाई को लेकर हो रही है। यह बात सामने आने के बाद कि एक भारतीय अरबपति के बेटे की शादी से पहले के जश्न में जस्टिन बीबर ने एक प्राइवेट शो के लिए भारी भरकम रकम कमाई है, सोशल मीडिया पर इस खबर ने तूफान मचा दिया है।
आपको बता दें कि आज, 12 जुलाई को दोनों मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लेने जा रहे हैं। बारात वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है।
जस्टिन बीबर की कमाई सुन हर कोई हैरान
मीडियो रिपोर्ट्स में जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक मुकेश अंबानी ने जस्टीन बीबर को उनके परफॉर्मेंस के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी 83 करोड़ रुपये दिए हैं। आपको बता दें कि बीबर की ये कमाई पॉप सिंगर और डांसर रिहाना और पॉप सिंगर कैटी पेरी से भी ज्यादा है। इससे पहले अंबानी फैमिली ने प्री-वेडिंग में परफॉर्म के लिए रिहाना को 74 करोड़ रुपये दिए थे और कैटी पेरी को 45 करोड़ रुपये मिले थे।
आपको ये भी बता दें कि जस्टिन बीबर कम उम्र में ही सफलता हासिल करने वाले विदेशी स्टार्स में से एक हैं। उनका नेट वर्थ 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 2500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। बीबर अपनी पत्नी हैली के साथ जिस बंगले में रहते हैं, उसकी कीमत ही 200 करोड़ रुपये हैं।
इंडियन आउटफिट में दिखे जॉन सीना
माधुरी दीक्षित से लेकर रितेश-जेनेलिया, सारा अली खान, जैकी श्रॉफ समेत कई सेलेब्स शादी के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। बी टाउन के अलावा कई इंटरनेशनल हस्तियां भी अंबानी परिवार के इस जश्न में शामिल हो रही हैं। इसमें एक नाम स्टार जॉन सीना का भी सामने रहा है, जो अनंत अंबानी की शादी में इंडियन आउटफिट में नजर आए।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 20:07 IST