अपडेटेड 9 February 2025 at 11:37 IST
पुष्पा मूवी पर बोले अल्लू अर्जुन, कहा- एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है..
तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ की सफलता के लिए शनिवार को निर्देशक सुकुमार और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ की सफलता के लिए शनिवार को निर्देशक सुकुमार और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है, जिसे महसूस किया जा सकता है। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी और यह 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जो अपनी कहानी, संगीत और अभिनेताओं के अभिनय से दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई।
पुष्पा- 2 के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा…
सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के दूसरे भाग ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। अर्जुन ने ‘‘पुष्पा- 2’’ के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे लिए ‘पुष्पा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, मेरे लिए यह पांच साल की यात्रा है और एक भावना है। मैं फिल्म की इस सफलता को अपने सभी प्रशंसकों और अपनी टीम को समर्पित करना चाहता हूं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 11:37 IST