अपडेटेड 6 July 2024 at 17:48 IST
अनंत-राधिका के संगीत में Shehnaaz Gill ने लूटी महफिल, विक्की संग खूब थिरकी 'पंजाब की कैटरीना'; VIDEO
Sangeet Night: संगीत नाइट में विक्की की वाइफ कैटरीना कैफ तो नजर नहीं आई। ऐसे में उन्हें 'पंजाब की कैटरीना' का ही साथ मिल गया।
Shehnaaz Gill at Anant-Radhika Sangeet Night: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant-Radhika Wedding) का जश्न जारी है। शुक्रवार को रखी गई संगीत सेरेमनी (Anant-Radhika Sangeet) में कई बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत कीं। सेरेमनी में कुछ सितारें अपने लुक्स को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरते नजर आए, जिसमें से एक थीं एक्ट्रेस शहनाज गिल।
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) गोल्डन गर्ल बनकर पहुंची। संगीत नाइट में गोल्डन साड़ी पहन शहनाज गिल ने धांसू एंट्री मारी। एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका लुक इंटरनेट पर खूब चर्चे बटोर रहा हैं।
विक्की संग शहनाज ने किया डांस
अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स (Celebs at Anant-Radhika Sangeet) को खूब एंजॉय करते देखा जा सकता है। इस दौरान शहनाज एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ जमकर थिरकते देखा हुए नजर आईं।
संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल और विक्की कौशल को एक साथ डांस करते देखा जा सकता है। दोनों विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' (Bad Newz) के गाने 'तौबा तौबा' पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
संगीत नाइट में विक्की की वाइफ कैटरीना कैफ तो नजर नहीं आई। ऐसे में उन्हें 'पंजाब की कैटरीना' का ही साथ मिल गया। बता दें कि शहनाज गिल को 'पंजाब की कैटरीना' का टैग मिल चुका है। विक्की के साथ शहनाज की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस
अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी से और भी कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday), सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ ओरी (Orry) ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दीं। तीनों को 'ये लड़की हाए अल्लाह...', 'मेरे यार की शादी है...' पर शानदार डांस करते देखा गया।
जस्टिन बीबर ने बांधा समा
संगीत सेरेमनी में पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने स्पेशल परफॉर्मेंस (Justin Bieber Performance) दीं। इवेंट में जस्टिन ने 'बेबी', 'नेवर लेट यू गो', 'लव योरसेल्फ' जैसे गाने गाकर स्टेज पर आग लगा दी और हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले 5 जुलाई को संगीत नाइट का आयोजन किया गया था। इवेंट को बड़े ही ग्रैंड तरीके से आयोजित किया गया था। फंक्शन में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, एमएस धोनी-साक्षी, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल-अथिया शेट्टी जैसे कलाकारों भी पहुंचे थे।ॉ
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 July 2024 at 17:46 IST