अपडेटेड 18 July 2025 at 15:04 IST

Tanvi The Great Review: 'ये है असली सिनेमा…'; अनुपम खेर ने किया हैरान, जानिए ‘तन्वी द ग्रेट’ को देख क्या बोले लोग?

Tanvi The Great Review in Hindi: ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्देशन अनुपम खेर ने किया है जिसमें शुभांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन ने अहम किरदार निभाया है। जानिए फिल्म को कैसे रिव्यू मिल रहे हैं ।

Tanvi The Great X Review | Image: Instagram

Tanvi The Great Review: अनुपम खेर लगभग दो दशक बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे हैं और वाह, क्या कमबैक किया है। उन्होंने हर एक सीन में जान फूंक दी है। ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म देखकर आए क्रिटिक्स और फैंस बोल रहे हैं। 

‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्देशन सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने किया है जिसमें शुभांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन ने अहम किरदार निभाया है। ये फिल्म तन्वी नाम की एक ऑटिस्टिक बच्ची की कहानी दिखाती है जो सेना में भर्ती होकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है। अब चलिए जान लेते हैं कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है।

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ की सादगी ने जीता दिल

मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ‘तन्वी द ग्रेट’ को प्रेरणादायक बताया और इसे 3.5 स्टार्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि ‘ये एक ऐसा सिनेमाई अनुभव है जो आपकी आत्मा को हिलाकर रख देगा। डायरेक्टर के रूप में अनुपम खेर ने सरप्राइज कर दिया’। उन्होंने लिखा कि "आज जहां लोग मसाला और थ्रिलर फिल्मों के पीछे भाग रहे हैं, वहीं ‘तन्वी द ग्रेट’ एक ठहराव लेकर आती है। ये सिनेमा की आत्मा है"। 

एक यूजर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ को सराहा और कहा कि अनुपम खेर ने बेहतरीन काम किया है। दूसरा यूजर लिखता है कि इसकी स्टोरीटेलिंग कमाल की है। खासतौर पर शुभांगी दत्त ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही अपना हुनर साबित कर दिया। हालांकि, कुछ लोगों ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रिप्ट को कमजोर भी बताया है।

क्या आपको देखनी चाहिए ‘तन्वी द ग्रेट’?

एक यूजर ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि ‘तन्वी द ग्रेट’ आपको बोर नहीं करेगी। खेर ने अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक दी है जहां वो एक ऐसे दादा का रोल निभा रहे हैं जो पहले अपनी ऑटिस्टिक पोती से कनेक्ट नहीं कर पाता और फिर करता है तो उसका सपना पूरा करने में पूरी जान झोंक देता है। 

कुछ लोगों ने ‘तन्वी द ग्रेट’ के क्लाइमैक्स को लेकर भी खास जिक्र किया और कहा कि ये लंबे समय तक आपके दिलों में रहने वाला है। फैंस ने कहा कि फिल्म के कुछ सीन्स देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। कुल मिलाके, अगर आप कोई शांत और इमोशनल फिल्म देखना चाहते हैं जिसे देख आपका दिल खुश हो जाए तो आप अनुपम खेर की ये मूवी देख सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Saiyaara Review: स्टार्स हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, पहली ही फिल्म से मारा जैकपॉट! रुला देगी कहानी, जानिए क्या बोली पब्लिक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 14:03 IST