अपडेटेड 28 November 2025 at 12:34 IST
Tere Ishk Mein Review: शंकर बनकर बड़े पर्दे पर छाए धनुष, कृति सेनन का 'बेस्ट परफॉर्मेंस', क्या 'रांझणा' जैसा जादू बिखेर पाई?
Tere Ishk Mein Review in Hindi: 'तेरे इश्क में' को देखने के बाद लोगों ने रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। किसी ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया तो कोई लिखता है कि धनुष ने अपनी शानदार अदाकारी से शंकर के किरदार में जान फूंक दी।
Tere Ishk Mein Review: धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक मूवी 'तेरे इश्क में' को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ा हाइप बना हुआ था। यही कारण है कि एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स ने करोड़ों रुपये के टिकट बेच दिए थे। अब चूंकि आज यानि 28 नवंबर को फिल्म 'तेरे इश्क में' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जनता की राय जान लीजिए।
'तेरे इश्क में' को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने-अपने रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। किसी ने इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया तो कोई लिखता है कि 'धनुष ने अपनी शानदार अदाकारी से शंकर के किरदार में जान फूंक दी'। यहां देखिए लोगों के रिव्यू-
'तेरे इश्क में' देखने के बाद क्या बोले लोग?
एक यूजर ने 'तेरे इश्क में' को इंटेंस और दिल तोड़ने वाली फिल्म बताया। उसने लिखा कि ‘पहला हाफ थोड़ा टाइट है जहां कहानी को लेकर माहौल बनाया गया। वहीं, दूसरे हाफ में मेन ड्रामा होता है जो अंत तक आपका ध्यान खींचे रखेगा’। उसने धनुष के अभिनय की तारीफ तो की ही, साथ ही साथ उसने कृति को ‘फीमेल कबीर सिंह’ भी बुलाया।
अन्य यूजर ने कहा कि 'फिल्म में धनुष और कृति सेनन की केमिस्ट्री काफी फ्रेश और इंटेंस लग रही है। एआर रहमान का म्यूजिक दिल जीत लेगा'। फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल ने लिखा कि ‘पहला हाफ कमाल का है। धनुष जनरेशनल एक्टर हैं जबकि कृति सेनन काफी अच्छी लग रही हैं’।
'तेरे इश्क में' का संगीत लुभा रहा
'तेरे इश्क में' की कहानी हो, दमदार डायलॉग, सिनेमैटोग्राफी या फिर संगीत… हर एक चीज दर्शकों को खूब इंप्रेस कर रही है। मशहूर क्रिटिक और ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे 3.5 स्टार्स दिए हैं और लिखा कि ये आपका ध्यान बनाए रखेगी। उन्होंने डायरेक्टर आनंद एल राय की जमकर तारीफ की और लिखा कि उन्होंने बिना ओवरड्रैमेटिक हुए, कहानी को काफी संजीदगी के साथ पेश किया है जिसके लिए उन्हें सराहा जाना चाहिए।
उन्होंने धनुष को ‘पावरहाउस’ बताया और लिखा कि उन्होंने जिस तरह अपने अंदर के दर्द और इमोशन को इतनी खूबसूरती से दिखाया है, वो ट्रांसफॉर्मेशन वाकई देखने लायक था। साथ ही, उन्होंने 'तेरे इश्क में' को कृति का अबतक का ‘सबसे बढ़िया एक्ट’ बताया। धनुष के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल थी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 12:34 IST