अपडेटेड 29 August 2025 at 12:59 IST

Param Sundari Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' पैसा वसूल या फिजूल? मूवी देख क्या बोली पब्लिक? पढ़ें 'X' रिव्यू

Param Sundari Review: रोमांटिक-कॉमेडी क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी पर केंद्रित फिल्म 'परम सुंदरी' दर्शकों को कैसी लगी? चलिए बताते हैं...

Param Sundari X Review | Image: Instagram

Param Sundari Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' ने आज यानी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 'परम सुंदरी' रोमांटिक-कॉमेडी क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है जो दिल्ली के लड़के परम और केरल की लड़की जान्हवी के ईर्द-गिर्द घूमती है। पूरी कहानी दोनों की लव स्टोरी पर केंद्रित है। सिड और जान्हवी की ऑन स्क्रीन जोड़ी और फिल्म की कहानी दर्शकों की उम्मीद पर कितनी खरी उतरी? ये फिल्म दर्शकों को कैसी लग रही है? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए लोगों के रिव्यूज से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। आइए एक नजर डालते हैं...

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'परम सुंदरी' सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा, संजय कपूर और मंजोत सिंह जैसे कलाकारों से सजी है। इस फिल्म के गाने पहले ही चर्चा में रहे। यही वजह है कि रिलीज से पहले ही लोगों की जुबां पर 'परम सुंदरी' का जिक्र रहा।

'परम सुंदरी' पैसा वसूल या फिजूल?

'परम सुंदरी' की रिलीज के साथ ही लोगों के रिएक्शंस भी आने लगे हैं। फिल्म को देख दर्शक सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज देते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों को जान्हवी और सिड की केमिस्ट्री पसंद आई तो वहीं कुछ ने इसे कॉपी बताया। 'परम सुंदरी' को अबतक मिले जुले रिव्यूज मिलते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यू

'परम सुंदरी' देखने के बाद फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इसे एक अच्छी एंटरटेनर बताया। तरण आदर्श ने X पर लिखा, 'एक फील-गुड एंटरटेनर जो ज़्यादातर समय काम करता है... जबरदस्त केमिस्ट्री। सिद्धार्थ मल्होत्रा  + जान्हवी कपूर + बेहतरीन संगीत (परदेसिया) इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं।'

थिएटर से शो देखकर निकले दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के बीच की केमिस्ट्री बेहद ताजा और दिल को छू लेने वाली है, जब भी वे स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे, आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। कॉमेडी सीन तो बिल्कुल गोल्ड है, पूरा थिएटर बिना रुके हंसता रहा।’

एक दर्शक ने लिखा, 'परमसुंदरी'ओह भई क्या फिल्म है यार, कमाल है, रोमांटिक कॉमेडी, पारिवारिक क्लासिकल बॉलीवुड टच, 90 के दशक की यादें ताजा कर दी। इसमें कोई शक नहीं कि 100 करोड़ तक जाएगी...।'

एक और ने अपना रिव्यू बताते हुए लिखा, 'पंजाबी सिनेमा और कल्चरल ड्रामा फैंस के लिए "परम सुंदरी" एक मनोरंजक फिल्म है। यह दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक है, लेकिन अगर लेखन और निर्देशन में कसावट होती तो यह और भी प्रभावशाली हो सकती थी।'

X पर एक अन्य ने 'परम सुंदरी' को मस्ट वॉच बताते हुए लिखा, ‘परमसुंदरी एक क्रॉस-कल्चरल रोमांस का भावपूर्ण चित्रण प्रस्तुत करती है, जो सरल, जमीनी और प्रेम, स्वीकृति और सांस्कृतिक विभाजकों को पाटने पर केंद्रित है। हालांकि इसमें कुछ क्षण ऐसे भी हैं जहां कहानी कई बार पूर्वानुमानित लगती है। एक बार जरूर देखें।’

एक और यूजर ने फिल्म को सुपर एंटरटेनर बताया। उन्होंने लिखा, ''परम सुंदरी' -सुपर एंटरटेनर। फिल्म को चार रेटिंग देते हुए कहा, 'सच कहूं तो 'परम सुंदरी'2025 की अब तक की सबसे मनोरंजक फिल्म है। इसमें सब कुछ है-कॉमेडी, रोमांस, इमोशन और कुछ बेहतरीन संगीत। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के बीच की केमिस्ट्री दिल जीतने वाली है।'

'परम सुंदरी' की कहानी

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'परम सुंदरी' की कहानी नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की तुलना 'चेन्नई एक्सप्रेस' से की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'डायपर बदलना सीख लिया और...', Sidharth Malhotra ने बताया बेटी के जन्म के बाद कितनी बदली जिंदगी


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 August 2025 at 12:59 IST