अपडेटेड 10 January 2026 at 09:56 IST

Parasakthi Movie Review: शिवकार्तिकेयन का काम दमदार, लेकिन कमजोर कहानी ने फीका किया मजा? 'पराशक्ति' को मिले मिक्स्ड रिव्यू

Parasakthi Movie Review: साउथ सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' इतनी रुकावटों के बाद आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म देखने के बाद नेटिजंस क्या बोल रहे हैं।

Parasakthi Movie Review | Image: X

Parasakthi Movie Review: साउथ सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' इतनी रुकावटों के बाद आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से फिल्म अटक गई थी लेकिन अब आखिरकार अपनी तय रिलीज डेट यानि 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।

सुधा कोंगारा ने 'पराशक्ति' फिल्म का निर्देशन किया है जो एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में 1965 के पोलाची और तमिलनाडु में हुए छात्र आंदोलनों के बारे में दिखाया गया है जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म सामाजिक-सांस्कृतिक बदलावों को दर्शाती है। अब चलिए जान लेते हैं कि फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजंस क्या बोल रहे हैं।

शिवकार्तिकेयन की 'पराशक्ति' देख क्या बोले लोग?

सुबह से ही सिनेमाघरों में 'पराशक्ति' को देखने गए लोगों की भीड़ लग गई थी जिन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद अपने-अपने रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं। एक ने 'पराशक्ति' को ‘बोरिंग’ फिल्म बताया और कहा कि ‘ये आपको पुराने जमाने में ले जाने में फेल हो जाएगी’। साथ ही उसने लिखा कि ‘फिल्म के इमोशन से आप रिलेट नहीं कर पाओगे। सेकंड हाफ लग रहा है कि जबरदस्ती का घसीटा गया है’। 

अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सुधा कोंगारा ने काफी हिम्मत वाला विषय उठाया है लेकिन लेखन और स्क्रीनप्ले में फिल्म चूक गई। शिवकार्तिकेयन का काम बढ़िया है लेकिन जयम रवि के किरदार की ठीक बैक स्टोरी होनी चाहिए थी’। 

'पराशक्ति' देखने लायक है?

हालांकि, कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि दर्शकों को एक बार तो 'पराशक्ति' जरूर देखनी चाहिए। एक यूजर लिखता है कि ‘पहला हाफ सिंपल था लेकिन दूसरा हाफ अच्छा था। कलाकारों का काम बढ़िया है और म्यूजिक भी शानदार है। एक्शन सीन्स फेवरेट हैं’। लोगों को खासतौर पर शिवकार्तिकेयन और श्रीलीला का काम काफी पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः The Raja Saab Day 1: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने आते ही लगाया ‘धुरंधर’ की स्पीड पर ब्रेक, लेकिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 09:55 IST