अपडेटेड 2 October 2025 at 12:20 IST
Kantara Chapter 1 Review: ऋषभ शेट्टी ने एक-एक सीन में फूंकी जान, क्लाइमैक्स बना ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शान, क्या बोले लोग?
Kantara Chapter 1 Review in Hindi: ‘कांतारा चैप्टर 1’ में लीड रोल निभाने के अलावा ऋषभ शेट्टी ने इसका निर्देशन भी किया है। अब फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए इसके रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं जो कमाल के हैं।
Kantara Chapter 1 X Review: ऋषभ शेट्टी की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ दशहरा (2 अक्टूबर) के शुभ मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है जिसे दर्शकों से धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है। अब देख लेते हैं कि इसके प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लोग कैसे रिव्यू दे रहे हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ में लीड रोल निभाने के अलावा ऋषभ शेट्टी ने इसका निर्देशन भी किया है। अब फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए इसके रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं जो कमाल के हैं। चाहे फिल्म क्रिटिक्स हो या आम दर्शक, इस कन्नड़ फिल्म पर हर कोई प्यार बरसा रहा है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ को देख क्या बोले लोग?
मशहूर फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं। उन्होंने फिल्म को ‘दिव्य सिनेमा’ बताते हुए खासतौर पर इसके क्लाइमैक्स की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ‘ये केवल फिल्म नहीं, बल्कि एक दिव्य यात्रा है’।
एक अन्य यूजर ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के बैकग्राउंड म्यूजिक को काफी सराहा और कहा कि ये आपका अटेंशन खींचे रखता है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका कहना है कि इसकी हिंदी डबिंग अच्छी नहीं की गई है। वहीं दूसरे ने लिखा- “ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर कमाल कर दिया, उन्हें ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए”।
‘कांतारा चैप्टर 1’ का एडवांस बुकिंग में धमाल
ऋषभ शेट्टी के पीरियड-माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ‘गुड बैड अग्ली’ को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2025 की छठी सबसे ज्यादा प्री-सेल दर्ज की है। Sacnilk द्वारा दिए गए पहले दिन की आखिरी एडवांस बुकिंग अपडेट पर एक नजर डालें तो, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 19.44 करोड़ (ब्लॉक्ड सीटों को छोड़कर) की कुल प्री-सेल दर्ज की है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 October 2025 at 12:20 IST