अपडेटेड 22 September 2025 at 17:03 IST
Kantara Chapter 1 Trailer: दर्शकों को बेसब्री से ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का इंतजार, ट्रेलर की इन चीजों ने खींचा लोगों का ध्यान
Kantara Chapter 1 Trailer: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों ने बताया कि उन्हें कौन सा सीन सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kantara Chapter 1 Trailer: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका मचाया कि लोग अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि लोग इस कन्नड़ फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ दुनियाभर में 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है। रिलीज में केवल 10 दिन बचे हैं और मेकर्स ने बिना किसी प्रमोशन के सीधा अब ट्रेलर रिलीज किया है। जहां फिल्म को लेकर कोई चर्चा नहीं थी, वहीं अब ट्रेलर देख लोग एक बार फिर कांतारा की दुनिया में खोने के लिए बेताब हो उठे हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर देखा क्या?
ट्रेलर में गुलशन देवैया को एक अत्याचारी राजा के रूप में पेश किया गया है, जबकि रुक्मिणी वसंत एक राजकुमारी की भूमिका निभा रही हैं, जिनसे बर्मे (ऋषभ शेट्टी) को प्यार हो जाता है। इसके बाद राजा और शिव के पूर्वज के बीच युद्ध छिड़ जाता है। ट्रेलर का एक-एक सीन लोगों को इतना लुभा रहा है कि वो इसे विजुअल ट्रीट बता रहे हैं।
ऋषभ शेट्टी ने ना केवल इसमें मुख्य किरदार निभाया है, बल्कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का लेखन और निर्देशन भी किया है। प्रीक्वल में पंजुरली देव की कथा को करीब 1500 साल पीछे जाकर यानि कदंब साम्राज्य के समय से दिखाया जाएगा। कन्नड़ इंडस्ट्री ने 3 साल पहले जो लोककथा लोगों को दिखाई थी, अब उसका ही एक और इतिहास प्रीक्वल में दिखाने वाले हैं।
Advertisement
‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर क्यों बेसब्र हैं लोग?
दर्शकों को सबसे अच्छी बात ये लग रही है कि कैसे मेकर्स ने ट्रेलर में ज्यादा राज नहीं खोले हैं। ऐसे में दर्शकों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। इसके अलावा, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए भी ट्रेलर से उन सीन्स की झलक शेयर की है जिन्हें देख उनके रोंगटे खड़े हो गए। एक यूजर ने लिखा- ‘कुछ फ्रेम केवल कहानी नहीं बताते, वो प्रार्थना जैसे लगते हैं’।
लोगों को खासतौर पर वो सीन काफी पसंद आ रहा है जिसमें गांववालों को बचाने के लिए ऋषभ शेट्टी खून से लथपथ त्रिशूल लेकर जंगल में खड़े नजर आते हैं। फिल्म में नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक भयानक वॉर सीक्वेंस शूट किया गया है जिसमें 500 कुशल योद्धा और 3,000 लोग शामिल हैं। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘कांतारा चैप्टर 1’ कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 17:03 IST